देवास जिले में बेकाबू हुआ कोरोना, 38 पॉज़िटिव… कोतवाली, नेमावर और खातेगांव पुलिस थाने चपेट में, एक मौत भी…

अमलतास अस्पताल कैंपस में निकले 8 पॉजिटिव
आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 506
अब तक कुल कोरोना संक्रमित -1566
कोरोना से मौत-23
एक्टिव मरीज- 357
अब तक स्वस्थ मरीज- 1186

Rai Singh Sendhav

देवास। देवास जिले में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। आज रविवार को देवास जिले में 38 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह आंकड़ा आज आई 506 सैंपल रिपोर्ट में आया है। अब तक आजआज के आंकड़े पर पहुंच गई है, वही जिले के अस्पतालों में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 357 हो गया है। कोरोना के संक्रमण से होने वाली मौत की संख्या में भी आज 1 अंक का इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल में एक व्यक्ति की हुई मौत को लिस्ट में जोड़ा गया है इस तरह अब जिले में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 23 पर पहुंच आज है। सबसे बड़ी बात तो यह  कि आज  अमलतास अस्पताल कैंपस से  8  लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है । आज कोरोना ने देवास की शहर कोतवाली, पुलिस थाना खातेगांव और नेमावर पुलिस थाने को भी चपेट में लिया है। पुलिस थाना नेमावर से  4 कोरोना संक्रमित पाए गए  जबकि  खातेगांव और शहर कोतवाली से एक एक पॉजिटिव है। जिले का खातेगांव क्षेत्र अभी भी हॉटस्पॉट बना हुआ है। खातेगांव पुलिस थाने के अलावा नगर में तीन, संदलपुर में एक,  जिले के ग्राम राजोदा में तीन, सिरोलिया में एक, जलोदिया में एक, खेता खेड़ी, सुकल्या और कन्नौद में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

कोविड-19 का संक्रमण देवास शहर सहित जिले के ग्रामीण अंचल में कोहराम मचा रहा है। आज देवास शहर के राजाराम नगर शांतिपुरा राधागंज लेबर कॉलोनी इटावा शांतिपुरा में भी कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है।

आज के पॉजिटिव केसेस-

1 पताः-सिरोल्या (बरोठा) ,देवास ,पुरूष ,उम्र 75 वर्ष
2 पताः-थाना कोतवाली ,देवास ,पुरूष ,उम्र 35 वर्ष
3 पताः-राजाराम नगर,देवास ,महिला ,उम्र 14 वर्ष
4 पताः-शांतिपुरा ,देवास ,पुरूष ,उम्र 24 वर्ष
2 पताः-जलोदिया (बरोठा) ,देवास ,पुरूष ,उम्र 48 वर्ष
6 पताः-राजोदा (बरोठा) ,देवास ,पुरूष ,उम्र 19 वर्ष
7 पताः-राजोदा (बरोठा) ,देवास ,पुरूष ,उम्र 40 वर्ष
8 पताः-राधांगंज,देवास ,पुरूष ,उम्र 68 वर्ष
9 पताः-बरखेडा कोतापाई (बरोठा) ,देवास ,पुरूष ,उम्र 58 वर्ष
10 पताः-ग्राम संदलपुर, खातेगांव ,देवास ,,पुरूष ,उम्र 32 वर्ष
11 पताः-लेबर कालोनी ,देवास,पुरूष ,उम्र 78 वर्ष
12 पताः-खेताखेडी (बरोठा) ,देवास ,पुरूष ,उम्र 29 वर्ष
13 पताः-राजोदा (बरोठा) ,देवास ,पुरूष ,उम्र 41 वर्ष
14 पताः-इटावा उज्जैन रोड ,देवास,महिला ,उम्र 34 वर्ष
15 पताः-वार्ड-14 खातेगांव ,देवास ,पुरूष ,उम्र 58 वर्ष
16 पताः-वार्ड-04 खातेगांव ,देवास ,पुरूष ,उम्र 16 वर्ष
17 पताः-सुकल्या (क्षिप्रा) ,देवास ,पुरूष ,उम्र 65 वर्ष
18 पताः-ज्योति नगर कालोनी (क्षिप्रा) ,देवास ,पुरूष ,उम्र 65 वर्ष
19 पताः-शांतिपुरा ,देवास ,पुरूष ,उम्र 52 वर्ष
20 पताः-कन्नौद,खातेगांव ,देवास ,पुरूष ,उम्र 27 वर्ष
21 पताः-थाना खातेगांव ,देवास ,पुरूष ,उम्र 25 वर्ष
22 पताः-वार्ड-01 खातेगांव ,देवास ,पुरूष ,उम्र 47 वर्ष
23 पताः-थाना नेमावर,खातेगांव ,देवास ,पुरूष ,उम्र 35 वर्ष
24 पताः-ग्राम रानीबाग खातेगांव ,देवास,महिला ,उम्र 30 वर्ष
25 पताः-थाना नेमावर,खातेगांव ,देवास ,पुरूष ,उम्र 28 वर्ष
26 पताः-थाना नेमावर,खातेगांव ,देवास ,पुरूष ,उम्र 48 वर्ष
27 पताः-थाना नेमावर,खातेगांव ,देवास ,पुरूष ,उम्र 32 वर्ष
28 पताः-कन्याखेडी,देवास,महिला ,उम्र 22 वर्ष
29 पताः-एलएनटी अर्निया,देवास,पुरूष ,उम्र 28 वर्ष
30 पताः-एलएनटी अर्निया,देवास,पुरूष ,उम्र 20 वर्ष
31 पताः-अमलतास,देवास,पुरूष ,उम्र 18 वर्ष
32 पताः-अमलतास,देवास, महिला ,उम्र 26 वर्ष
33 पताः-अमलतास,देवास, महिला ,उम्र 23 वर्ष
34 पताः-अमलतास,देवास, महिला ,उम्र 66 वर्ष
35 पताः-अमलतास,देवास,पुरूष ,उम्र 24 वर्ष
36 पताः-अमलतास,देवास, महिला ,उम्र 19 वर्ष
37 पताः-अमलतास,देवास,पुरूष ,उम्र 40 वर्ष
38 पताः-अमलतास,देवास, महिला ,उम्र 51 वर्ष
                                                    

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks