कुशवाह समाज के युवक की हत्या के विरोध में समाज ने सौंपा ज्ञापन

  • थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की

देवास। सतना जिले के ग्राम रेगांव थाना सिंहपुर में कुशवाह समाज के युवक के साथ थाना प्रभारी ने दुव्र्यव्हार कर गोली मारकर हत्या कर दी। उक्त घटना के विरोध एवं दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर प्रांतीय कुशवाह युवा महासभा मप्र जिलाध्यक्ष दीपकसिंह कुशवाह के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मप्र के सतना से करीब 45 किमी दूर सिंहपुर थाना के अंदर चोरी के मामले हिरासत में लिए गए युवक राजपति कुशवाह को थाना प्रभारी विक्रम पाठक ने थाने में शराब के नशे में झूठी रिपोर्ट पर गोली मारकर हत्या कर दी। उनकी हत्या से समाज में रोष व्याप्त है। प्रांतीय कुशवाह समाज मांग करता है कि गोली चलाने वाले थाना प्रभारी आरोपी विक्रम पाठक व अन्य पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करते हुए सभी आरोपियों पर 302 के तहत मामला पंजीबद्ध किया जाए। कुशवाह समाज के राजपति कुशवाह की बेटी को शासकीय नौकरी देते हुए उनके परिवार को मुआवजा राशि करीबन 1 करोड़ रूपए दी जाए, जिससे पीडि़त परिवार अपना जीवन यापन कर सके। उक्त मांग पूरी नही होने पर पूरा कुशवाह समाज मप्र में आंदोलन कर धरना व आमरण अनशन करेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। आभार क्षत्रीय कुशवाह समाज जनकल्याण समिति जिलाध्यक्ष भगवतसिंह कुशवाह ने माना। ज्ञापन के दौरान प्रदेश संगठन मंत्री बलवानसिंह कुशवाह, प्रांतीय कुशवाह समाज जिलाध्यक्ष प्रहलादसिंह कुशवाह, स्टेनो मोड़सिंह कुशवाह, जानकीलाल कुशवाह, राजू कुशवाह, कन्हैयालाल कुशवाह, लाल बहादुर कुशवाह, भैय्यालाल कुशवाह, रामनिवासिंह कुशवाह, मनीष कुशवाह, ठा. चंदरसिंह कुशवाह, राजकुमार कुशवाह, पंकज बना सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। 

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks