पर्यटन, संस्‍कृति एवं आध्‍यात्‍म मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर की गाड़ी में लगा उल्टा तिरंगा, ध्यान दिलाया तो मांगी माफी

उषा ठाकुर ने कहा- साथी की गलती हुई है, उसे सुधारेंगे…

Rai Singh Sendhav

देवास। देवास में खाद्यान पर्ची वितरण कार्यक्रम में आई पर्यटन, संस्‍कृति एवं आध्‍यात्‍म मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर की गाड़ी में तिरंगा झंडा लगा उल्टा था। भाजपा कार्यालय पर जब वे एक कार्यक्रम में शिरकत कर रही थीं, तभी पत्रकारों की उल्टे लगे झंडे पर नजर पड़ी। पत्रकारों द्वारा अवगत कराने के बाद भी वाहन चालक झंडे को सीधा नहीं कर पाया उसने झंडे को निकालकर फिर उल्टा ही लगा दिया। इसे लेकर बाद में उषा ठाकुर ने क्षमा मांगते हुए कहा कि साथी से गलती हुई है उसे सुधारेंगे, और साथी को प्रशिक्षित किया जाएगा।

\"\"

आज भाजपा कार्यालय में चल रहे कार्यक्रम में प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर जब शिरकत कर रही थी तभी बाहर खड़ी उनकी गाड़ी पर उल्टा राष्ट्रध्वज लगा नजर आया। पत्रकारों ने इस बात से वहां मौजूद भाजपा नेताओं और मंत्री उषा ठाकुर के स्टाफ को अवगत कराया। वाहन चालक ने आकर झंडा निकाला और उसे एक बार फिर उल्टा लगा दिया। माना जा रहा है कि उसे इस बात का ज्ञान ही नहीं था कि झंडे में ऊपर कौन सा कलर होता है। उसके बाद फिर झंडे को सही तरीके से लगाया गया।

\"\"

इस बात को लेकर जब पत्रकारों ने सुश्री उषा ठाकुर से सवाल किए तो उनका कहना था कि साथी ने हड़बड़ाहट में झंडा उल्टा लगा दिया होगा। तिरंगे का अपमान तो संभव ही नहीं। राष्ट्रध्वज के लिए जीना है और मरना। राष्ट्रध्वज हम सबकी आत्मा का हिस्सा है। साथी से गलती हुई, उसे तत्काल सुधार दिया गया। उन्होंने क्षमा मांगते हुए कहा कि साथी को प्रशिक्षित करेंगे कि वह झंडे का ध्यान रख सके।

संपादक

+ posts

1 thought on “पर्यटन, संस्‍कृति एवं आध्‍यात्‍म मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर की गाड़ी में लगा उल्टा तिरंगा, ध्यान दिलाया तो मांगी माफी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks