Dewas news : फिर फूटा कोरोना बम, 23 पॉजिटिव, शहर की कई कालोनियां चपेट में

अब तक कुल कोरोना संक्रमित -856
अब तक स्वास्थ्य मरीज-697
कोरोना से मौत-17
एक्टिव मरीज- 142
आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 442

Rai Singh Sendhav

देवास।  covid-19 कोरोना का संक्रमण देवास शहर सहित जिले में लगातार जारी है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा शहर सहित जिले में बढ़ता ही जा रहा है। आज फिर कोरोना ने कोहराम मचाया। आज जिले में 23 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जिलेभर से पॉजिटिव मरीज निकले हैं। देवास के उपाध्याय नगर, आवास नगर, कॉलानी बाग, खारी बावड़ी, विकासनगर, तुकोगंज, त्रिलोक नगर ईदुखां कॉलोनी, अग्रवाल नगर और मोती बंगला क्षेत्र में पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा जिले के टोंकखुर्द क्षेत्र के जसमिया, नावदा, चौबाराधीरा, बरोठा, सिरोलिया और पानीगांव में भी पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग से जानकारी के मुताबिक  भोपाल की बीएमएचआरसी लैब तथा देवास जिला अस्पताल की ट्रू-नाट पैथोलॉजी एवं अमलतास हॉस्पिटल की लैब से कुल 404 सैंपल रिपोर्ट अभी आना बाकी है।  आज 442 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमें से 23 मामले positive पाए गए। देवास में अभी तक 33011 सैंपलों की जांच कराई जा चुकी है। अब तक 32607 सैंपल रिपोर्ट  देवास  जिले की आ चुकी हैं । देखिए अधिकृत रिपोर्ट।

आज प्राप्‍त रिपोर्ट मे पाजिटिव केसेस जानकारी-
1 पताः-बरोठा, देवास पुरूष ,उम्र 41 वर्ष
2 पताः-सिरोल्या, देवास पुरूष ,उम्र 50 वर्ष
3 पताः-सिरोल्या, देवास पुरूष ,उम्र 66 वर्ष
4 पताः-जस्मिया,टोंकखुर्द, देवास पुरूष ,उम्र 48 वर्ष
5 पताः-उपाध्याय नगर ,देवास,पुरूष ,उम्र 70 वर्ष
6 पताः-उपाध्याय नगर ,देवास ,महिला ,उम्र 45 वर्ष
7 पताः-उपाध्याय नगर ,देवास,पुरूष ,उम्र 49 वर्ष
8 पताः-पानीगांव,कन्नौद,देवास,पुरूष ,उम्र 60 वर्ष
9 पताः-अग्रवाल नगर ,देवास,पुरूष ,उम्र 54 वर्ष
10 पताः-सीआईएसएफ.बीएनपी. ,देवास ,महिला ,उम्र 54 वर्ष
11 पताः-कालानी बाग ,देवास ,महिला ,उम्र 58 वर्ष
12 पताः-चैबाराधीरा,सोनकच्छ, देवास पुरूष ,उम्र 78 वर्ष
13 पताः-खारी वावडी, देवास पुरूष ,उम्र 62 वर्ष
14 पताः-कालानी बाग ,देवास ,पुरूष ,उम्र 56 वर्ष
15 पताः-मोती बंगला ,देवास ,पुरूष ,उम्र 79 वर्ष
16 पताः-मोती बंगला ,देवास ,महिला ,उम्र 73 वर्ष
17 पताः-इंदुखा कालोनी ,देवास ,पुरूष ,उम्र 46 वर्ष
18 पताः-इंदुखा कालोनी ,देवास ,महिला ,उम्र 52 वर्ष
19 पताः-आवास नगर ,देवास ,पुरूष ,उम्र 69 वर्ष
20 पताः-नावदा,टोंकखुर्द, देवास ,पुरूष ,उम्र 40 वर्ष
21 पताः-विकास नगर ,देवास ,पुरूष ,उम्र 47 वर्ष
22 पताः-तुकोगंज रोड ,देवास ,पुरूष ,उम्र 50 वर्ष
23 पताः-त्रिलोक नगर ,देवास ,महिला ,उम्र 83 वर्ष

\"\"

संपादक

+ posts

2 thoughts on “Dewas news : फिर फूटा कोरोना बम, 23 पॉजिटिव, शहर की कई कालोनियां चपेट में”

  1. Best news portal and the fastest uprating news portal.thank u for getting us updated and giving all kind of best news and the fastest news.the script of these portal is the best…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks