देवास। राजाराम नगर बीमा रोड पर एक चाय की दुकान पर आपसी रंजिश के चलते आदर्श उर्फ सजल त्रिपाठी की की गई हत्या।


देवास राजाराम नगर में बीमा रोड पर एक चाय की दुकान पर कुछ लोगों द्वारा आदर्श त्रिपाठी की आपसी रंजिश के चलते धारदार हथियार से हमला किया गया। जिसके कारण जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाते वक्त आदर्श की मृत्यु हो गई। जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा चेकअप के उपरांत बताया गया कि आदर्श उर्फ सजल त्रिपाठी मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया है। इसकी मृत्यु हो चुकी है। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा पूछताछ कर बताया गया कि आपसी रंजिश के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा सजल की धारदार हथियार से हमला किया गया था पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस के सामने कुछ नाम भी आये हैं, जिनके बारे में पुलिस विवेचना कर रही है।