देवास। जिले के हाटपिपलिया क्षेत्र के देहरिया साहू में चचेरे भाइयों के बीच विवाद इस कदर हुआ कि दोनों ने खूनी होली खेल ली। एक चचेरा भाई तो मौके पर ही मर गया और दूसरा बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद उसने कीटनाशक पीकर मौत को गले लगा लिया। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी मची हुई है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम देहरिया साहू में कुलावड़ के पास खेत पर सुखराम व अंबाराम पाटीदार दोनों सगे भाई हैंl दोनों भाई के लड़के संतोष पिता अंबाराम उम्र 40 वर्ष और प्रभु लाल पिता सुखराम उम्र 45 वर्ष निवासी देहरिया साहू दोनों आपस में दराते व फावड़े से आपस में मवेशियों के मकान में आपस में दोनों का झगड़ा हो गया जिसमें प्रभुलाल व संतोष
दोनों की मौत हो गई। सबसे पहले संतोष पिता अंबाराम की मौत हो गई और प्रभु लाल कि सांस चल रही थी और वह तड़प रहा थाl प्रभुलाल ने पने जीजा को छतरपुरा में फोन लगाकर बताया कि संतोष मर गया है और मैंने भी कीटनाशक दवा पी ली है। मैं भी मरने वाला हूंl फिर उसके जीजा ने प्रभु लाल के भाई हेमराज को बतायाl फिर हेमराज और उनके परिवार ने खेत पर जाकर देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।