कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाली कई होटल और दुकानों पर की बड़ी कार्रवाई….
अपर कमिश्नर प्रिया वर्मा अमले के साथ निकली सड़क पर…

https://www.facebook.com/312992919257213/posts/714375065785661/?extid=dX8eAgSmH52zDvzh&d=null&vh=e
देवास। कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाली शहर की कई बड़ी होटल और दुकानों पर नगर निगम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। इन दुकानों पर भारी जुर्माना भी ठोका गया। नगर निगम की अपर कमिश्नर प्रिया वर्मा आज खुद सड़कों पर निकली और होटल व दुकानों पर पहुंचकर कार्रवाई के साथ-साथ समझाइश भी दी गई। कोविड-19 का प्रकोप बढ़ने के बावजूद बड़े होटल और दुकान संचालक लापरवाह बने हुए हैं वहां कारीगर बिना हैंड ग्लोब और फेस मास्क के काम करते पाए गए।

आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से शहर में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से पसर रहा है। रोजाना डेढ़ दो दर्जन कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। बावजूद इसके शहर के बड़े होटल और दुकान संचालक लापरवाह बने हुए हैं। इन संस्थानों में आने वाले ग्राहकों से सोशल डिस्टेंस का पालन कराना तो दूर यहां के कर्मचारी भी कोविड-19 की गाइडलाइन का खुला उल्लंघन करते पाए गए। कर्मचारी खुद न मास्क लगा रहे हैं और ना ही हैंड ग्लोब या कैप का उपयोग कर रहे हैं।
आज जब अपर कमिश्नर प्रिया वर्मा मय अमले के शहर की अपना स्वीट्स, मुकेश और लालाजी की होटल स्वीट्स सहित कई छोटे बड़े संस्थानों में पहुंची तो दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया। कई दुकानों संचालकों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई और कई छोटे दुकानदारों को समझाइश देकर छोड़ा गया। कुछ दुकानों में प्रतिबंधित पॉलिथीन पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई। नगर निगम की टीम ने इस दौरान करीब 15 हजार रुपए का दुकान संचालकों पर जुर्माना किया है। टीम ने करीब 15 से 20 दुकानों पर कार्रवाई की है।