कोतवाली पुलिस को मिली सफलता…
पंजाब लाज के पास बिहारीगंज से पकड़ाया बदमाश…
देवास। चुनावी आचार संहिता के चलते पुलिस ने स्थाई वारंटियों को धर दबोचने की मुहिम चला रखी है। इसी मुहिम के तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी लूट और हत्या के प्रयास के मामले में लंबे समय से फरार आरोपी विक्रांत पिता लखन कल्याणे बिहारीगंज में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा और उसके पास से एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस जप्त किया है।

आपको बता दें आरोपी विक्रांत कल्याण पर पूर्व में लूट एवं हत्या के प्रयास तथा डराने धमकाने का मामला दर्ज है। आरोपी के दो स्थाई वारंट भी हैं। आरोपी के बिहारीगंज में होने की सूचना के बाद एसपी अंशुमान सिंह के निर्देशन में और एडिशनल एसपी अनिल पाटीदार व सीएसपी विजय शंकर द्विवेदी के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी एमएस परमार, उप निरीक्षक महावीर शर्मा प्रधान आरक्षक संजय सिंह खलील खान आरक्षक मनोज पटेल एवं आरक्षक रवि ने सफलतापूर्वक कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा।