Dewas: \”अपनों से अपनी बात\” में शहर के कुछ समाजसेवियों से बात…

#Lockdown , #covid_19 , #coronavirus , #dewasnews

Rai Singh Sendhav

देखिए वीडियो..

https://www.facebook.com/312992919257213/posts/702965986926569/

देवास। अपनों से अपनी बात\” में हमने की शहर की सामाजिक संस्थाओं के जिम्मेदारों से बात…, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सेवा का उठाया था बीड़ा… वैश्विक आपदा की मार झेलते, चाहे शहर का गरीब वर्ग हो.. या फिर शहर से गुजरने वाला अप्रवासी मजदूर… शहर की दर्जनों सामाजिक संस्थाओं ने अपने दायित्व को समझा और जरूरतमंदों को संकट की घड़ी में उबारने में कोई कसर नहीं छोड़ी… महामारी का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है…। अनलॉक होने के बाद हालात बिगड़ रहे हैं… उनसे कैसे पाई जाए निजात… इसे लेकर सभी ने खुल कर रखी अपनी बात…, देखिए खास कार्यक्रम \”अपनों से अपनी बात\”
इस वीडियो को लाइक करें…,  अपने विचार और सुझाव कमेंट बॉक्स में लिखें… और इसे शेयर जरूर करें…।

कोरोना लॉकडाउन के दौरान अनेक सामाजिक संस्थाओं ने अपने दायित्वों को समझा और जरूरतमन्दों की सेवा का बीड़ा उठाया। 2 महीने तक सुनसान रास्तों पर निकले मज़दूर हों या बन्द पड़े कामकाज के दौरान अचानक आ पड़ी आपदा की मार झेलते ग़रीब परिवार, वंही कुछ ऐसे भी जो न इस विपदा को सहन कर पा रहे थे न अपने वास्तविक हालात बयां कर पा रहे थे। सुनसान सड़को पर निकले ये लोग सेवा की  मिसाल बने। कोरोना क्या कहर स्वास्थ पर बरपायेगा वो चिंता पैदा कर रहा था, पर क्या इनकी मेहनत समर्पण और कई अधिकारियों की सेवकों की कुर्बानी हम समझ पा रहें हैं। अनलॉक के समय क्या इनके कार्यों का कोरोना से लड़ाई के दौरान उचित ध्यान रख अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इन्ही बातों को ध्यान रख हमने की \”अपनो से अपनी बात\”

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks