सोनकच्छ (Sandeep Gupta)। वैश्विक महामारी कोरोना का अन्य त्योहारों के साथ- साथ राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर भी खासा प्रभाव देखने को मिला। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष ना तो प्रभात फेरी निकाली गई और ना ही किसी प्रकार के कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हो पाए। शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए क्षेत्र के समस्त विभागों में विभाग प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।


वहीं आज शनिवार सुबह 7:45 पर एसडीएम शिवानी तरेटिया द्वारा अनुविभागीय कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। जहां राष्ट्रगान के साथ पुलिस विभाग द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।इसी दौरान सहयोग से सुरक्षा अभियान के अंतर्गत एसडीएम तरेटिया द्वारा समस्त उपस्थितों को शपथ पत्र वितरित कर, मुंह पर मास्क, घर से बाहर आपस में 2 गज की दूरी, बार बार साबुन और पानी से हाथ धोने, कोरोना को लेकर किसी से कोई बुरा व्यवहार या भेदभाव ना करने के साथ कोरोनायोद्धा जैसे डॉक्टर, नर्स, अस्पताल कर्मी, पुलिस, सफाई कर्मी, मैदानी कार्यकर्ता आदि का सहयोग व सम्मान करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान तहसीलदार जी एस पटेल राजस्व निरीक्षक राजभान सिंह कुशवाह सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

इसी प्रकार स्थानीय जनपद पंचायत सोनकच्छ में जप अध्यक्ष दीपशिखा यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान जप उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत (मोडरिया), सीईओ डॉली परतेती, पंचायत स्पेक्टर श्रीराम व्यास सहित अन्य जप के अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, सचिव व जप सदस्य उपस्थित थे।

वही सहयोग से सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जप के माध्यम से भी शपथ पत्र वितरित किए गए तथा शपथ पत्र पर अंकित अपील का वाचन कर उपस्थितों को शपथ दिलाकर हस्ताक्षर कराए गए।