सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। प्रति वर्ष की तुलना में रक्षाबंधन के त्यौहार पर इस वर्ष कोरोना महमारी का प्रभावी असर देखने को मिला। वहीं इस कोरोना काल में कई अधिकारी कर्मचारी निष्ठा पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए आमजन को सुरक्षित रखने में लगातार प्रयासरत है।


क्षेत्र को समर्पित इन जांबाज कोरोना फाइटर्स के बीच उपस्थित होकर शनिवार को सुबह विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति की बहनों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगर परिषद व पुलिस थाना सोनकच्छ में रक्षाबंधन का पर्व मनाकर, समस्त जन सेवकों की कुशलता की कामना की।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद सोनकच्छ नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश मंसूरिया, मनोज सोनी, लोकेश राठौर, सूरज जाट, राजपाल सिंह सिसोदिया के साथ प्रखंड सहसंयोजिका बबीता कौशल, मीणा धाकड़, आरती परमार, पूजा परमार व मातृशक्ति संध्या मनोज सोनी उपस्थित थे।