आज तक कुल पाजिटिव संख्या 470
एक्टीव मरीजो की संख्या 52
पॉजिटिव,मरीज की मृत्यु संख्या 12
कोरोना मुक्त हुए संख्या 406
आज तक रिपोर्ट आना शेष 431

Coronavirus in Dewas
देवास। कोरोना के संक्रमण को लेकर एक तरफ समूचे देश भर में उससे बचाव के लिए जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। कोरोना के संक्रमण को लेकर लोग तो जागरूक हो रहे हैं लेकिन देवास जिले का स्वास्थ्य विभाग इसे पूरी गंभीरता से नहीं लेता नजर आ रहा है। देवास के रहने वाले लोग कब कोरोना संक्रमित होकर इंदौर और भोपाल जैसे बड़े शहरों में अपनी जांच करा लेते हैं… पॉजिटिव आने पर वही भर्ती हो जाते हैं… मरीज इंदौर और भोपाल में उपचार लेते हैं… उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री के लोग देवास में घूमते रहते हैं… जिससे शहर को कोरोना के संक्रमण का खतरा किस हद तक बना रहा है इसकी चिंता करने की जहमत जिले के स्वास्थ्य विभाग नहीं उठा रहा है।
आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना मीडिया बुलेटिन में देवास जिले की दो लोगों की मौत कोरोना से होना बताई गई है। बताया गया है कि यह मौतें 29 जुलाई और 3 अगस्त को हुई थी। इनमें एक चापड़ा के 65 वर्ष वर्ष के बुजुर्ग और दूसरे देवास के वर्धमान नगर सिविल लाइन के रहने वाले 88 वर्षीय बुजुर्ग की मौत होना शामिल है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ… देवास जिला अस्पताल की एक महिला डॉक्टर अपने परिवार सहित कोरोना संक्रमित होकर भोपाल में उपचार कराती हैं, देवास के दो बड़े निजी अस्पतालों के तीन डॉ संक्रमित होकर इंदौर में इलाज कराते हैं। इस बात की जानकारी पूरे देवास में फैल जाती है किंतु स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार ऐसी जानकारी होने से अनभिज्ञता जताते हैं। यह तो महज बानगी है, ऐसे कई मामले हैं जिनमें यह बात सामने आई है की देवास के कोरोना संक्रमित इंदौर में उपचार ले रहे हैं और उनके परिजन वह कांटेक्ट हिस्ट्री के लोग देवास में घूमते नजर आ रहे हैं।
इंदौर के ऐसे अस्पताल जहां देवास से जाकर मरीज भर्ती हो रहे हैं और वहां का प्रबंधन देवास जिला स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देना तक उचित नहीं समझता। ऐसे अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते तो कोई बात नहीं किंतु जिला प्रशासन के माध्यम से सख्त हिदायत वाला पत्र तो लिखवाया ही जा सकता है ताकि इस तरह की लेटलतीफी बड़े शहरों के संबंधित अस्पताल प्रबंधन द्वारा ना की जाए… और मरीज के पॉजिटिव आकर भर्ती होते ही देवास के स्वास्थ्य विभाग को अधिकृत सूचना दी जाए। देखिए आज की रिपोर्ट…
आज पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज
1 पताः-सदाशिवपुरा,बरोठा,देवास, महिला,उम्र 30 वर्ष
2 पताः-नई आबादी,देवास, पुरूष,उम्र 35 वर्ष
3 पताः-एमजी रोड ,देवास,महिला,उम्र 68 वर्ष
4 पताः-कर्मचारी काॅलोनी,देवास,महिला,उम्र 40 वर्ष
5 पताः-डाॅ.क्वाटरस् ईएसआई कंपाउण्ड,देवास, पुरूष,उम्र 28 वर्ष
6 पताः-विजयागंज मण्डी ,देवास, महिला,उम्र 23 वर्ष
7 पताः-जीवाजीपुरा,देवास, पुरूष,उम्र 30 वर्ष
8 पताः-जीवाजीपुरा,देवास, पुरूष,उम्र 61 वर्ष
कोरोना संक्रमण से हुई मौत
1 देवास जिले के निवासी पताः-ग्राम चापडा,बागली, देवास, पुरूष,उम्र 65 वर्ष (इन्दौर मे सैम्पल,कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट 27 जुलाई 2020, डायबिटिज,हाईपरटेंशन संबंधित उपचार येलो.डीसीएचसी सिनर्जी हाॅस्पिटल इन्दौर मे उपचार के दौरान इन्दौर मे मृत्यु -29 जुलाई 2020
2 देवास जिले के निवासी पताः-वर्धमान नगर,सिविल लाईन देवास, पुरूष,उम्र 88 वर्ष (इन्दौर मे सैम्पल,कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट 30 जुलाई 2020, डायबिटिज संबंधित उपचार अपोलो अस्पताल इन्दौर मे उपचार के दौरान इन्दौर मे,मृत्यु -03 अगस्त 2020
