जटाशंकर तीर्थ में 21 लीटर दूध से हुआ रामलला का अभिषेक, गूंजी मानस की चौपाई

माध्वकृष्ण ने दी राम भजनों की प्रस्तुति,

Rai Singh Sendhav

बागली (सोमेश उपाध्याय)। जटाशंकर तीर्थ में सुबह से जश्न का माहौल था। तीर्थ के संस्थापक सन्त केशवदास जी त्यागी महाराज अयोध्या के ही निवासी थे। त्यागी महराज रामजन्मभूमि आंदोलन से लंबे समय तक जुड़े रहे।इसलिए जटाशंकर तीर्थ मे ज्यादा उत्साह देखा गया। यहां राम दरबार, मन्दिर व फलाहारी बाबा के चित्र को फूलों से सजाया गया था।

\"\"

महन्त बद्रीदास महाराज के सानिध्य में प.ओमप्रकाश शर्मा,मुकेश शर्मा के आचार्यत्व में पुजारि प.आनन्द मिश्रा द्वारा 21 लीटर दूध व पंचद्वय से राम लला का अभिषेक, पूजन व महाआरती कि गई। 11 ब्राह्मण बटुकों द्वारा राम रक्षा स्त्रोत,राम सहस्त्रनाम के पाठ किए गया। प.माधवकृष्ण शास्त्री(शर्मा) द्वारा राम भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर जटाशंकर सेवा समिति ने फलाहारी बाबा का विशेष स्मरण किया। यहाँ पूर्व से ही अखण्ड रामायण पाठ जारी है।रात्रि में पूरे मन्दिर परिसर में दीप लगाए गया। इस अवसर पर लड्डूओ का प्रसाद वितरित किया गया। कोविड19 के नियमों का पूरी तरह पालन किया गया।आयोजन में शारिरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। इस अवसर पर नारायण पाटीदार, दीपक उपाध्याय, प्रताप डॉबी, सोमेश उपाध्याय, गिरीराज शर्मा आदि उपस्थित थे।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks