सुंदरकांड और महाआरती का आयोजन हुआ

कन्नौद (कमल गर्ग \’राही\’)। अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमिपूजन के चलते पानीगांव सहित आसपास का पूरा अंचल भगवामय हो गया। हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हर घर जाकर भगवा पताकाएं लगाकर पूरे गांव को भगवामय कर दिया। श्रीराम मंदिर अयोध्या से कारसेवकों द्वारा लाई गई ईंट का पूजन सुबह से शुरू हो गया। सुंदरकांड का आयोजन किया गया।

अयोध्या में भूमिपूजन के शुभ मुहूर्त दोपहर 12:15:15 महाआरती के बाद कारसेवक स्वर्गीय राजेंद्र व्यास के पुत्र अजय व्यास तथा कारसेवक जालमसिंह दरबार का स्वागत सरपंच प्रतिनिधि पवन अकोतिया, पूर्व सरपंच दिनेश पालीवाल, रामेश्वर जाट, गणेश बैरागी, महेंद्र एस जाट, सचिन भूतड़ा, महेश एलछा, दिनेश जाट, लखन बैरागी आदि ने किया।

इसी कन्नौद मे भी रामजन्म भूमि पूजन के अवसर पर नगर के श्रीराम सहित हनुमान मंदिरो पर फूलो की सजावट की गई , बस स्टैंड पर हनुमान परिसर मे रणजीत हनुमान मंडल द्वारा सगीत मय सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया ।
विधायक आशीष शर्मा व श्रद्धालुओ ने आतिशबाजी कर जय श्री राम के जयघोष के साथ मिठाई वितरित की। रात्री मे घर घर दीपक लगाकर खुशी जाहिर की ।