देवास नगर निगम के वार्डों का लॉटरी सिस्टम से हुआ आरक्षण…
अब गजट नोटिफिकेशन के लिए भोपाल जाएगी सूची…

देवास। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। लॉटरी सिस्टम से वार्डों आरक्षण किए गए। प्रमुख राजनीतिक दलों के अधिकृत सदस्यों की उपस्थिति में निर्वाचन की प्रक्रिया के अनुरूप लाटरी डाली गई और वार्डों का वर्ग विभाजन किया गया। जिसमें 23 वार्ड महिलाओं के और 22 वार्ड पुरुषों के लिए चयनित हुए।
आपको बता दें। देवास के सभी 45 वार्डों में से 6 वार्ड महिला ओबीसी के लिए तथा 5 वार्ड पुरुष ओबीसी के लिए चयनित हुए। वही 5 वार्ड महिला SC और 4 वार्ड पुरुष SC, 11 वार्ड अनारक्षित महिला और 12 वार्ड अनारक्षित तथा एक-एक वार्ड ST महिला और ST पुरुष के लिए आरक्षित किए गए। हालांकि अभी तैयार की गई आरक्षित वार्डों सूची गजट नोटिफिकेशन के लिए राज्य शासन को भेजी जाएगी उसके बाद ही अधिकृत सूची जारी होगी। आज वार्ड आरक्षण की इस प्रक्रिया के बाद शहर के कई वार्डों से पार्षद पद का चुनाव लड़ने का सपना संजोए बैठे कई दावेदारों की उम्मीदों पर पानी फिर गया वही कई ऐसे भी हैं जिन्हें अब चुनाव लड़ने की उम्मीद जागी है।
देखिए आज किए गए आरक्षण विभाजन में किस वार्ड किस वर्ग का हो सकेगा प्रत्याशी
ओबीसी महिला
वार्ड क्रमांक- 6, 41, 21, 32, 24, 19
ओबीसी पुरुष
वार्ड क्रमांक- 16, 23, 30, 39, 34
SC महिला
वार्ड क्रमांक- 2, 5, 14, 33, 29
SC पुरुष
वार्ड क्रमांक – 15, 18, 35, 43
अनारक्षित महिला
वार्ड क्रमांक – 3, 11, 13, 27, 38, 44, 10, 17, 36, 45, 22
अनारक्षित
वार्ड क्रमांक – 1, 7, 8, 9,12, 20, 25, 26, 28, 31, 40, 42
ST पुरुष
वार्ड क्रमांक- 4
ST महिला
वार्ड क्रमांक -37