जिला पंचायत सीईओ द्वारा नर्सरी निर्माण कार्यों का अवलोकन किया गया
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। बुधवार को ग्राम पंचायत खजुरिया कंका में उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रस्तावित नर्सरी स्थापना व नर्सरी निर्माण कार्यों का मुख्य कार्यपालन अधिकारी शीतला पटले द्वारा अवलोकन किया गया। ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित ग्राम खजूरिया कनका के स्वयं सहायता समूह को मजबूत बनाने हेतु ग्राम की महिलाओं से नर्सरी निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है। उक्त स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों व नर्सरी की गतिविधियों के बारे में जिला पंचायत सीईओ द्वारा महिलाओं से चर्चा की गई व बताया गया कि समूहों को नई गतिविधियों से जोड़कर उनकी आय सृजन तथा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में शासन द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है।


जनपद पंचायत के सीईओ अफसर खान द्वारा नर्सरी उद्यान में मनरेगा से नवीन प्रस्तावित कार्यों के संबंध में जिला पंचायत सीईओ को अवगत कराया गया। जिला सीईओ के खजुरिया कंका नर्सरी आगमन पर सरपंच जगदीश डोरिया, सचिव सुरेंद्र सिंह सायल द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट किया गया। इसके बाद अधिकारियों द्वारा नर्सरी का भ्रमण किया गया। तत्पश्चात नर्सरी के समीप स्थित देवनारायण मंदिर में पौधारोपण किया गया। जिला सीईओ द्वारा मनरेगा योजना से मंदिर कुंज स्वीकृत कर मंदिर को विकसित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनआरएलएम जिला प्रबंधक पंकज सिंह ठाकुर, जनपद पंचायत सीईओ अफसर खान, एनआरएलएम जिला परियोजना अधिकारी शीला शुक्ला, एनआरएलएम विकासखंड सोनकच्छ के प्रबंधक वीरेंद्र सिंह चौहान, विवेक त्रिवेदी, ब्लॉक सोनकच्छ उद्यान अधीक्षक शंभू शरण तिवारी आदि उपस्थित हुए।