सीएम शिवराज ने बागली को जिला बनाने की कही बात…
सिंचाई योजना के लिए 2540 करोड़ की सैद्धांतिक स्वीकृति देने की घोषणा की…
हाटपिपलिया उपचुनाव में मनोज के लिए आशीर्वाद भी मांग गए मामा…


देवास। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर तीखे प्रहार करते हुए कहा 15 महीने की सरकार में प्रदेश को तबाह और बर्बाद करने का काम किया था। इन्होंने कहा था सभी किसानों का चालू और कालातीत कर्जा माफ करेंगे , किया क्या? नहीं किया… 48 हजार करोड़ में से मात्र 6 हजार करोड़ माफ किया। कमलनाथ तुमने किसानों के सिर में ब्याज की गठरी रखी थी उसे भी शिवराज और भाजपा उतारेगी… ये मामा उतरेगा।

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह हाटपिपलिया में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी की प्रतिमा अनावरण सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा- वल्लभ भवन को कमलनाथ और दिग्विजयसिंह ने दलालो का अड्डा बनाया। जब तबाह हो गया पूरा प्रदेश, तो हमने कहा कि अब यह सरकार नही चलनी चाहिए। कमलनाथ दिग्विजय की बात करता हूँ तो शाम को नहाना पड़ता है। दोनों लूट रहे थे प्रदेश को। बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभानअल्लाह।
कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर बरसते हुए सीएम शिवराज ने कहा ये हर योजनाओं का पैसे खा गए… बच्चों की छात्रवृत्ति खा गए, लाडली लक्ष्मी का पैसा खा गए, लेपटॉप नही, सायकल नही…, संभल बंद कर दी, लेकिन अब चिंता करने की बात नहीं। संबल योजना फिर चालू कर दी गई है। अब बच्चों की पढ़ाई का पूरा इंतजाम करेंगे। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाना है। भाजपा सरकार हाटपीपल्या का विकास करेगी, बागली का विकास करेगी, पूरे मध्यप्रदेश का विकास करेगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बागली को जिला बनाने की बात कही। वही नर्मदा नेमावर से पानी लाने की नल जल योजना के लिए 243 करोड़ की स्वीकृति की घोषणा करते हुए कहा कि इस योजना से हाटपिपलिया क्षेत्र के 113 गांव की पेयजल की समस्या का समाधान होगा। हाटपीपल्या क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई योजना की सैद्धांतिक स्वीकृति देते हुए कहा 96,400 हेक्टेयर में हाटपिपल्या में सिंचाई योजना 2540 करोड़ की योजना की सैद्धांतिक स्वीकृति दे रहा हूँ। इस योजना के चालू होने से किसानों के कोई भी खेत प्यासे नहीं रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने बागली को जिला बनाने की बात कही। उन्होंने कहा बागली को जिला बनाने की कार्यवाही तत्काल शुरू कर रहे हैं। उन्होंने हाटपिपलिया क्षेत्र की जनता से आगामी उपचुनाव मे मनोज चौधरी को आशीर्वाद देने का आग्रह भी किया।
आपको बता दें प्रदेश की जिन 24 सीटों पर उपचुनाव होना है उन्हीं में से एक हाटपिपलिया भी है और आज हाटपिपलिया में हुई इस सभा से ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी शंखनाद किया है ऐसा माना जा रहा है।