सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार दोपहर सोनकच्छ तहसील में कोविड-19 से संक्रमण के 3 नए मामले सामने आए। सोनकच्छ के समीपस्थ ग्राम आमगुराडिया में 21 वर्षीय महिला, जिसे स्वास्थ विभाग की लिस्ट में कुमारिया राव बताया गया है। उसे लेने के लिए मेडिकल टीम अब आम गुराड़िया पहुंच रही है। ग्राम सांवेर में 24 वर्षीय महिला व ग्राम पटाड़िया नजदीक में 2 वर्ष के मासूम बालक में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि पाई गई है।
आपको बता दें कि बीते दिनों में पटाड़िया नजदीक गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि पाई गई। जिसके बाद कांटेक्ट हिस्ट्री के सैंपल लिए गए थे। उन्हीं सैंपलो में से 2 वर्षीय मासूम का सैंपल भी पॉजिटिव आया।
इधर जानकारी मिलने पर राजस्व, नप व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच रहे है। तीनों ही संक्रमितों को कुछ देर बाद देवास उपचार के लिए भेजा जाना है। इधर प्रशासन द्वारा मौको पर पहुंचकर कंटेनमेंट एरिया तैयार करने के साथ फर्स्ट कांटेक्ट हिस्ट्री तैयार की जाना है।
