हम्माल तुलावटी श्रमिक संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। कृषि उपज मंडी सोनकच्छ में लगे बड़े इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे से मिलने वाली तुलाई पारिश्रमिक में वृद्धि की मांग हेतु स्थानीय हम्माल तुलावटी श्रमिक संगठन द्वारा बीती 24 जून को माननीय राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार सुनील पीडियार को सौंपा गया था। जिसके बाद मांगे पूरी नहीं होने पर बीती 1 जुलाई से हम्माल तुलावटी श्रमिक संगठन हड़ताल पर है। जिसके चलते बीती 1 जुलाई से ही सोनकच्छ मंडी भी बंद है। वही आज फिर अपनी मांगों को लेकर श्रमिक संगठन ने एसडीएम कार्यालय के बाहर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार अभिषेक चौरसिया को सौंपा।

शनिवार सुबह हम्माल व तुलाउटी कृषि उपज मंडी प्रांगण प्लेटफार्म पर इकट्ठे हुए। जिसके बाद मंडी से एसडीएम कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए ज्ञापन देने पहुंचे। यहां श्रमिक संगठन ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। और कृषि उपज मंडी सोनकच्छ में पूर्व प्रस्ताव ठहराव क्रमांक 102 दिनांक 04.06.2014 से निर्धारित हम्माल तुलाई दरो में वृद्धि कर समान अनुपात में दिलवाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार अभिषेक चौरसिया को एक ज्ञापन सौंपा गया।
साथ ही ज्ञापन के अंतर्गत श्रमिक संगठन द्वारा मंडी में तुलावटी हम्मालों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित करने, मजदूरी 20000 रू प्रति माह निर्धारित करने, वर्ष 2008 के अंतर्गत मुख्यमंत्री हम्माल तुलावटी सहायता योजना पुनः मंडियों में लागू करने, मंडी में तुलावटियों के लिए एक श्रमिक फंड की स्थापना करने, मंडी में हम्माल तुलावटी श्रमिकों को आवास योजना का लाभ दिलाने, मंडी के हम्मलों के कार्य की सीमा 62 वर्ष समाप्त कर शारीरिक क्षमता के अनुसार काम करने की अनुमति देने की मांगे की गई है।