आज तीन नए मामले आये सामने

सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह सोनकच्छ तहसील में कोविड-19 से संक्रमण के 3 नए मामले सामने आए। बीते दिनों फौजदार कॉलोनी में संक्रमित के पाए जाने के बाद पूरी कॉलोनी के सैंपल लिए गए थे। जिसके बाद आज शनिवार को सुबह प्रगति नगर वार्ड क्रमांक 3 में (पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा के निवास स्थल से कुछ दूरी पर) पिता (43 वर्ष) – पुत्र (22 वर्ष) के साथ कालीसिंध मार्ग वार्ड क्रमांक 9 में 20 वर्षीय बालिका में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि पाई गई है। जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग, नप, राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच रहे हैं। जहां से तीनों ही संक्रमितों को कुछ देर बाद देवास उपचार के लिए भेजा जाना है। इधर प्रशासन द्वारा मौको पर पहुंचकर कंटेनमेंट एरिया तैयार करने के साथ फर्स्ट कांटेक्ट हिस्ट्री तैयार की जाना है।
आपको बता दें कि आज के तीनों संक्रमितों को मिलाकर सोनकच्छ तहसील से कोविड-19 के संक्रमण के अभी 8 मामले एक्टिव है। जिसके अंतर्गत 1 संक्रमित पटाडिया नजदीक, 1 पीपलरांवा, 2 सावेर नागझिरी कॉलेज रोड, 1 फौजदार कॉलोनी सोनकच्छ, 1 प्रगति नगर, 1 वार्ड क्रमांक 3 और 1 वार्ड क्रमांक 9 से शामिल है।
साथ ही अभी तक सोनकच्छ फीवर क्लीनिक व आरआरटी के माध्यम से 750 से अधिक जांचे अभी तक की जा चुकी है।