झूमाझटकी हुई, पत्थर भी चले
दीपक गर्ग के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
देवास। जवाहर नगर चौराहा पर जिला न्यायालय के प्रांगण में बन रहे वकीलों के चैम्बर पर विवाद थमते ही नजर नही आ रहे हैं। अब चैम्बर निर्माण स्थल के पास तार फेंसिंग को लेकर बार एसोसिएसन अध्यक्ष और पंप संचालक दीपक गर्ग आमने सामने हो गए। दोनो के बीच जमकर विवाद तो हुआ ही झूमा झटकी भी हुई और पत्थर भी चले। हालांकि दोनों पक्षों से किसी को चोट नहीं आई इधर बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर पुलिस ने दीपक गर्ग के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

घटना सोमवार की है। देवास के जिला न्यायालय परिसर और पेट्रोल पम्प के बीच एक भूमि है, जिसे मन्नूलाल गर्ग अपने रिश्तेदार की बताते है, जबकि सूर्यवंशी उसे सरकारी बात रहे है। इस जमीन पर लगी और तार फैंसिंग को लेकर दोनो पक्षों में विवाद हुआ है। विवाद की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना प्रभारी विवेक कनोडिया ने खुद मौके का मुआयना किया।
इस मामले में रामप्रसाद सूर्यवंशी का आरोप है की विवाद के दौरान दीपक गर्ग ने पिस्टल भी निकाल ली थी। अगर उनके अन्य अभिभाषक साथी नही होते तो उन्हें जान से मार दिया जाता। सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने दीपक गर्ग के खिलाफ 294, 506 सहित एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
वही इस मामले में दीपक के पिता मन्नूलाल गर्ग का कहना है की जिला न्यायालय के पास उनके परिवार की जमीन है। पास ही वकीलों के चैम्बर बन रहे हैं। बाउंड्रीवाल पर तार फेंसिंग पहले से थी। अभिभाषक संघ के चैम्बर निर्माण के दौरान उनके गिट्टी रेत के डंपर निकलने के लिए उनके द्वारा आग्रह किये जाने पर थोड़ी तार फेंसिंग हटाकर उन्हें रास्ता दिया था। किन्तु अब जब वापस तार लगाए गए तो सूर्यवंशी और ठेकेदार के साथ 15-20 लोग आये और उन्होंने फेंसिंग तोड़ते हुए मेरे पुत्र दीपक के साथ झूमाझटकी की।
इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी विवेक कनोडिया का कहना है की उन्होंने मौके का जायजा लिया है। दोनो पक्षो के बीच हुए विवाद के बाद रामप्रसाद सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर दीपक गर्ग के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।।