गुना। गुना जिले के राघोगढ़ में एक विवाहिता और 7 साल के बच्चे को चप्पल बनाने के बहाने ले भागा था। इस मामले में पुलिस ने आरोपीगण बुन्देल सिंह बंजारा, घासीराम उर्फ घसिया को गिरफ्तार कर राघोगढ़ पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादिया ने अपने दामाद के साथ उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखाई की मेरी नातिन जिसकी शादी बड़ोदिया उज्जैन में हुई थी, कल हमारे पास आई थी। मेरे घर पर रूकी थी, जिसे बुन्देल सिंह बंजारा मेरे घर से चप्पल पहनाने के बहाने नातिन तथा 07 वर्षीय लड़के को भगा ले गया। इस मामले में थाना राधौगढ़ पुलिस ने अपराध क्रमांक 99/2020 पर प्रकरण दर्ज किया था।
शासन की ओर से पैरवी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मयंक भारद्वाज एडीपीओ राधौगढ़ द्वारा की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपीगणों को जेल भेज दिया।