डीजल पेट्रोल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ यूथ कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन…
जमकर किया प्रदर्शन और नारेबाजी…
देवास। पेट्रोल का मूल्य वृद्धि को लेकर यूथ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, लगातार कई दिनों से बढ़ रही मूल्यवृद्धि पेट्रोल में पेट्रोल के दाम बढ़ाए जा रही है, जिसके कारण आमजन परेशान है, आमजन की समस्या को लेकर यूथ कांग्रेस ने आवाज उठाई है, जिसमें उन्होंने ठेला गाड़ी पर स्कूटर बाइक को रखकर कर अनोखा प्रदर्शन किया है।


दरअसल यूथ कांग्रेस ने पिछले कुछ दिनों पहले भी पेट्रोल में मूल्यवृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया था जहां विरोध स्वरूप भी सरकार के द्वारा पेट्रोल में मूल्यवृद्धि नहीं रोकी गई है। उसी को लेकर यूथ कांग्रेस ने आज फिर सोमवार को ठेला गाड़ी पर स्कूटर व बाइक रखकर अनोखा प्रदर्शन किया है। जहां उन्होंने पेट्रोल के दाम को कम करने की मांग की है।

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार ने कोरोना संकट के समय आमजन को राहत देने के बजाय महंगाई की आग में झोंक देने का काम किया है। वहीं पेट्रोलियम जैसे पदार्थों में बढ़ती कीमतों का असर प्रत्येक सामग्री पर पड़ता है। सरकार अगर दाम कम नहीं करती है तो जनहित की समस्याएं कम होने की जगह और बढ़ेगी। यूथ कांग्रेस का कहना है कि मूल्य वृद्धि के खिलाफ हमने मोर्चा खोल दिया और आंदोलन जब तक जारी रहेगा जब तक पेट्रोल के दाम कम नहीं हो जाते।