देवास। प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी मध्यप्रदेश अभियोजन विभाग श्रीमति मौसमी तिवारी द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में माननीय संचालक ,लोक अभियोजन मध्यप्रदेश श्री पुरुषोत्तम शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के अभियोजन मीडिया प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा की गई एवं उनकी समस्यों व सुझाव को सुना । उन्होंने निर्देश दिए की कोरोना से स्वयं का बचाव कर अपने दायित्व का निर्वाह करे। संचालक द्वारा प्रदेश के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक, व वैबपोर्टल मीडिया द्वारा आपराधिक मामलों के निर्णयों का रुचि लेकर प्रमुखता से प्रकाशन करके आपराधिक न्याय प्रणाली द्वारा किये जा रहे योगदान की सराहना की, और कहा कि आपराधिक न्याय प्रणाली को उजागर करने मेंं मीडिया का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है आपराधिक मामलों के निर्णयों के प्रकाशन से समाज मे न्याय के प्रति विश्वास बढ़ता है अपराधियों को सजा होने से समाज मे किसी भी प्रकार का अपराध करने के प्रति भय उत्पन्न होता है। संचालक ने निर्णयों के प्रकाशन द्वारा आपराधिक न्याय प्रणाली द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए पत्रकारगणों को मध्य प्रदेश अभियोजन विभाग ,म प्र शासन द्वारा प्रशंसापत्र प्रदान करने के संबंध में रूपरेखा व योजना तैयार करने के संबंध में विचार व्यक्त किया । विडियो कान्फ्रेंसिग में जिला अभियोजन कार्यालय देवास की ओर से एडीपीओ एवं मीडिया प्रभारी मधुलिका मेव एवं सहायक मीडिया प्रभारी प्रतिक श्रीवास्तव, श्रीसवासिया, रमेश कारपेंटर, सहायक ग्रेड 3 जीतेन्द्र सिंह, जीतेन्द्र शामिल हुए।
