देवास जिले की आज आई 93 रिपोर्ट, इनमे से 90 नेगेटिव
देवास में अबतक कुल पॉजिटिव मरीज -213
अब तक देवास में हुई मौत -10
अब तक स्वस्थ हुए मरीज – 172
वर्तमान में एक्टिव मरीज- 31
346 सैंपल रिपोर्ट आना शेष…

देवास। देवास जिले में covid-19 का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर 3 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं इनमें एक बैंक नोट प्रेस स्थित सीआईएसएफ बैरक में रह रहा सीआईएसएफ का जवान है, वही दो अन्य पॉजिटिव मरीजों में एक टोंकखुर्द क्षेत्र के ग्राम राबड़िया का हैं और एक देवास शहर के विश्रामबाग का।
आज 03 नए कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के साथ ही देवास जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 213 पर पहुंच गई है इनमें से 10 की मौत हो चुकी है जबकि 172 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 31 एक्टिव मरीज अभी उपचाररत हैं।
आज के नए पॉजिटिव प्रकरण का विवरण-
1- पता:-सीआईएसएफ बेरक बीएनपी,देवास- M-57 वर्ष
2- पता:-राबड़िया टोंकखुर्द,देवास- M-29 वर्ष
3- पता:-विश्रामबाग,देवास- M-42 वर्ष
ताजा खबरों से रहे हमेशा अपडेट
टाइम्स से एमपी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें..
https://chat.whatsapp.com/CJXWZdRGmIZCFYgPa0GuEc