Corona update@mp : मध्‍य प्रदेश के 6 जिले हुए कोरोनामुक्त , 24 जिलों में 10 से कम मरीज

मध्‍य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 2308 हो गए हैं
भोपाल। मध्‍य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कुछ राहत भरी खबर भी सामने आ रही हैं। जी हां, पिछले 19 दिनों से जब से लॉकडाउन खुला है, तब से प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 3 हजार से कम है। इसके अलावा प्रदेश के 6 जिले कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गए हैं, तो 24 जिलों में 10 से कम एक्टिव केस हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं और गुरुवार को भी मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की।

Rai Singh Sendhav

यह जिले हुए कोरोना मुक्त
सिंगरौली, सीहोर, उमरिया, मंडला, अलीराजपुर, और सिवनी।

मध्‍य प्रदेश में हैं 2308 एक्टिव केस
मध्‍य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 2308 हो गए हैं। जबकि नए 182 केस पाए गए हैं, तो 244 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। प्रदेश का रिकवरी रेट 75.5 प्रतिशत हो गया है, जो कि देश के रिकवरी रेट (53 प्रतिशत) से काफी अधिक है। यही नहीं, प्रदेश में अभी तक 8632 कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। हालांकि प्रदेश में कोविड-19 से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की संख्या 11244 तक पहुंच गयी है।

मध्य प्रदेश में डबलिंग रेट 43.2 दिन हुई
मध्य प्रदेश में कोरोना केस की डबलिंग रेट अब 43.2 दिन हो गई है। जबकि यही रेट राष्ट्रीय स्तर पर 19.6 दिन है। इसी प्रकार प्रदेश की कोरोना वृद्धि दर 1.62 प्रतिशत रह गई है, जबकि देश मे 3.59 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिलों के प्रभारी अधिकारियों से उनके जिले में कॉटन केस की जानकारी भी ली है।

मध्य प्रदेश में 7103 टेस्ट किए गए
प्रदेश में कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए प्रकरणों की जल्दी पहचान कर उनका इलाज किया जा रहा है। इसके लिए टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाया गया है। मध्‍य प्रदेश में कोरोना के कुल 7103 टेस्ट किए गए हैं, इनमें से 6116 प्रदेश के अंदर और 987 प्रदेश के बाहर किए गए हैं। जबकि प्रदेश की प्रतिदिन टेस्टिंग क्षमता 6240 है।

कोरोना संक्रमण में MP का 8वां नंबर
कोरोना संक्रमण में एमपी देश में अब 8वें स्थान पर आ गया है। प्रदेश में 15 जून तक 10935 कोरोना पॉजिटिव केस थे सबसे ज्यादा कोरोना केस महाराष्ट्र में 1,04,568 थे। इसके बाद तमिलनाडु में 42,687, दिल्ली में 38,958, गुजरात में 23,038, उत्तरप्रदेश में 13,118, राजस्थान में 12,401 तथा पश्चिम बंगाल में 10,698 से ज्यादा कोरोना केस थे।

ताजा खबरों से रहे अपडेट
टाइम्स एमपी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यह लिंक क्लिक करें-
https://chat.whatsapp.com/DPurwwjU2imHFKxcdvW4Lv

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks