खुद को बताया प्रशांत किशोर,  कांग्रेस से हाटपिपलिया विधानसभा दावेदार से मांगे 11 लाख

सर्वे में नाम ऊपर करने के लिए की गई 11 लाख की मांग
राजवीर सिंह बघेल ने पुलिस में दिया आवेदन…
  सोनकच्छ पुलिस कर रही मामले की जांच…

Rai Singh Sendhav

सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं।  भाजपा में जहां लगभग सभी प्रत्याशी तय है,  वही कांग्रेस  सर्वे के आधार पर जिताऊ प्रत्याशी को टिकट देने का मन बना चुकी है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस प्रत्याशी चयन का पूरा दारोमदार सर्वे पर है। प्रदेश की जिन 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है उन्हीं में से एक है देवास जिले की हाटपिपलिया विधानसभा।  यहां से कांग्रेस प्रत्याशी के दावेदार राजवीर सिंह बघेल से सर्वे में नाम ऊपर करने के नाम पर  11 लाख रुपए की ठगी की कोशिश की गई। ख्यात राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर  के नाम का सहारा लेकर राजवीर बघेल से 11 लाख रुपए की मांग की गई।  राजवीर सिंह बघेल ने इस संबंध में पुलिस में आवेदन दिया है, जिसकी जांच की जा रही है।
आपको बता दें कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह बघेल के पुत्र राजवीर सिंह बघेल को हाटपिपलिया विधानसभा उपचुनाव में प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। वहीं अब हाटपिपलिया विधानसभा उपचुनाव में सर्वे में नाम ऊपर करने के लिए 11 लाख रुपए मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस पूरे मामले को पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह बघेल के पुत्र राजवीर सिंह बघेल ने उजागर करते हुए सोनकच्छ थाने में बीती 13 तारीख को एक आवेदन भी सौंपा है।

\"\"

प्रशांत किशोर बताकर 11 लाख की मांग –
बघेल द्वारा आवेदन में उल्लेख किया गया कि दिनांक 11.06 से 13.06 तक तीन दिनों मेें मोबाइल नंबर 7527935438 से प्रशांत किशोर के नाम से फोन लगा कर मुझे बताया गया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मुझेे हाटपिपलिया विधानसभा उपचुनाव सीट हेतु प्रत्याशी चयन की जवाबदारी सौंपी है। साथ ही कहा कि सर्वे में आपका नाम प्रथम स्थान पर आया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एक और सर्वे करवा रही है। सर्वे करने वाले कोई राजस्थान के विधायक है। उनके सर्वे में आपका नाम कहीं पर भी नहीं है। मैंने उक्त विधायक से आपका नाम सबसे ऊपर जोड़ने के लिए कहा है। बदले में 11 लाख रुपए आपको उक्त विधायक को तुरंत पहुंचाने है। ये विधायक अभी ग्वालियर में ठहरे हैं। साथ ही बघेल द्वारा आवेदन में उल्लेख किया गया कि मुझे ऐसा प्रतीत होता है प्रशांत किशोर के नाम से फोन करने वाला व्यक्ति ठग है तथा मुझे ब्लैकमेल कर पैसे हथियाना चाहता है। मुझसे व मेरे पिता से लगभग 8 से 10 बार यह व्यक्ति चर्चा कर चुका है जिसकी रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है। अतः मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाए।

इस संबंध में लिखित शिकायत प्राप्त हुई है जिसकी जांच जारी है।
उपेंद्र छारी
थाना प्रभारी 

ताजा खबरों से रहे अपडेट
टाइम्स एमपी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यह लिंक क्लिक करें-
https://chat.whatsapp.com/DPurwwjU2imHFKxcdvW4Lv

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks