दोनों की इंदौर में आई सैंपल रिपोर्ट, वही दिया था सैंपल
देवास जिले की आज आई 80 रिपोर्ट सभी नेगेटिव
देवास में अबतक कुल पॉजिटिव मरीज -179
अब तक देवास में हुई मौत -10
अब तक स्वस्थ हुए मरीज – 112
वर्तमान में एक्टिव मरीज- 57
184 सैंपल रिपोर्ट आना शेष…

देवास। कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, देवास जिले में फिर दो नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इन दोनों मरीजों के सैंपल इंदौर में हुए थे इस वजह से इनके नाम इंदौर की सूची में आए थे, जिन्हें कल शाम देवास की सूची में जोड़ा गया है।
जिले की आज आई covid-19 सैंपल रिपोर्ट में कोई मामला पॉजिटिव नहीं आया है। हालाकी देवास जिले के 2 मरीज जिन्होंने इंदौर में सैंपल टेस्ट दिए थे उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन दो पॉजिटिव मरीजों में एक महिला हाटपिपलिया की और देवास के मिश्रीलाल नगर का एक पुरुष शामिल है। हाटपीपल्या नगर में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर लोगो की मुश्किलें बढ़ी हैं। हाटपिपलिया में उस समय सनसनी फैल गई जब नगर के वार्ड क्रमांक 5 पटेलपुरा निवासी एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने की खबर आने पर प्रशासन ने नगर परिषद के सहयोग से ऐरिया सील किया।
इन्हें देवास की सूची में भी जोड़ दिया गया है। इस तरह अब देवास में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 179 पर पहुंच गया है। इनमें से 10 की मौत हो चुकी है जबकि 112 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 57 एक्टिव मरीज अभी उपचाररत हैं।
खबरों से रहे अपडेट
टाइम्स एमपी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यह लिंक क्लिक करें-
https://chat.whatsapp.com/DPurwwjU2imHFKxcdvW4Lv