बगैर मास्क पहने ही कर दी स्क्रीनिंग
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। कोरोना काल में जहां स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नगर वासियों को समय पर समय पर कोविड-19 की संक्रमण चैन को रोकने के लिए सतर्कता के उपायों का पाठ पढ़ाया जा रहा है। वहीं विभाग के ही नुमाइंदे अब नियमों को ताक पर रखकर देश के भविष्य से खेलने में भी परहेज नहीं कर रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर कोरोनाकाल में इन दिनों विद्यार्थियों को स्क्रीनिंग करके परीक्षा हाल में प्रवेश दिया जा रहा है। जहां स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की बीईई हेमलता नाथ द्वारा आज मंगलवार को शासकीय पांचूबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपनी ड्यूटी के दौरान बगैर मास्क पहने ही स्क्रीनिंग कार्य किया गया। जिसकी चर्चा आज नगर में दिन भर चलती रही। वहीं विभागीय अधिकारी मामले पर चुप्पी साधे बैठ गए।


क्वार्टर किराए पर देने की चर्चा –
कोरोनाकाल में जहां शासन के सख्त निर्देश है कि अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़े। मुख्यालय पर ही अपने दायित्वों की निष्ठा पूर्वक पूर्ति करें। इसके विपरीत स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शासन के निर्देशों को धता बताने में जरा भी नहीं चूक रहे। स्थानीय मुख्यालय पर रेसिडेंसी होने के बावजूद अधिकारी अप डाउन करने में लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि बीईई हेमलता नाथ को एक 2BHK क्वार्टर का भी अलॉटमेंट किया गया है। लेकिन मैडम रोज देवास से अप डाउन करती है व क्वार्टर एक एनआरसी की डाइटिशियन को किराए पर दे रखा है।

मौन हैं जवाबदार –
इस पूरे मामले पर जब बीएमओ आदर्श ननेरिया से चर्चा करना चाहिए तो सर्वप्रथम वे बोले कि यह बहुत बड़ा मामला है मैं इस पर कुछ नहीं बोलना चाहता। जिसके बाद बीएमओ पूरी बात को टालते नजर आए और इस मुद्दे पर चर्चा करने से इंकार कर दिया।
आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है मैं मामले को दिखवा लेता हूं
सीएचएमओ
आर के सक्सेना