देवास। राधागंज से गजरा गियर तक भारी बारीश में रोड़ पर 3 फीट तक पानी भर गया। जिस कारण क्षेत्र के नागरिको को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। समाजसेवी धर्मेंद्रसिंह बैस ने बताया कि रहवासियों के साथ मिलकर पानी निकासी करवाई, जिससे सड़क पर बह रहा पानी निकल सका। रहवासियों व श्री बैस ने नगर निगम आयुक्त से मांग की है कि बारीश के पूर्व पानी निकासी की व्यवस्था करवाएं। जिससे सड़क पर बारीश के दिनों में पानी न भराए। स्थानीय लोग तेजू यादव, जाकीर भाई, छोटू डाबी सहित क्षेत्र के अन्य लोगों ने काफी मशक्कत के बाद पानी निकल सका।

