भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने रीवा के कमिश्नर अशोक कुमार भार्गव को मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का सचिव बनाया है। श्री भार्गव स्वास्थ्य एवं शिक्षा को लेकर हमेशा से ही गंभीर अधिकारी रहे हैं। आपको जब रीवा संभाग का कमिश्नर बनाया गया तब रीवा संभाग खसरा रूबेला टीकाकरण में प्रदेश का पिछड़ा संभाग था किंतु श्री भार्गव की संकल्प शक्ति के जरिए रीवा संभाग उनके नेतृत्व में 23 लाख 54 हजार 698 टीकाकरण के लक्ष के विरुद्ध 23 लाख 60 हजार 577 टीकाकरण कर प्रदेश में पहले पायदान पर जा पहुंचा। इसी तरह \”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ\” योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार द्वारा मध्य प्रदेश को पहले स्थान पर आने पर रीवा कमिश्नर के रूप में आपको सम्मानित किया जा चुका है।
श्री भार्गव को सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का सचिव बनाए जाने पर ऐसी उम्मीदें लगाई जा रही हैं की प्रदेश कि स्वास्थ्य सेवाओं में आपके नेतृत्व में मध्य प्रदेश अब बेहतर परिणाम प्राप्त करेगा।
