कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकना हमारी पहली प्राथमिकता…
नवागत कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला मीडिया से हुए रूबरू…
कोविड-19 को लेकर गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर होगी कड़ी कार्रवाई…
देवास को बड़े शहर के रूप में विकसित करने के होंगे प्रयास…

देवास। नवागत कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि हम सब टीम के रूप में कार्य करेंगे और देवास को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएंगे। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि देवास जिले को जल्द से जल्द कोरोना मुक्त करने का पूरा प्रयास करेंगे। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत शीतला पटले, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी सहित सभी पत्रकारगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कलेक्टर के रूप में पहली पोस्टिंग मां चामुंडा की नगरी में हुई हैं। उन्होंने कहा मुझे जिलेवासियों एवं मीडियाकर्मियों के सहयोग मिलता रहेगा, जिससे देवास को एक बड़े शहर के रूप में विकसित कर सकेंगे। उन्होंने कहा आमजन से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ त्वरित गति से मिले इस हेतु विशेष प्रयास किए जाएंगे। कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने लिए जिला प्रशासन द्वारा देवास में किये गए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए। जिले में कंटेन्टमेंट एरिया में आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। क्योंकि वहा पर केस आने की आशंका ज्यादा रहती है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हम सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे तथा हाथों को बार-बार साबुन से धोये अथवा सेनेटाइज करे। रात्रि नौ बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू है और उसका सख्ती से पालन कराया जाएगा।
उन्होंने मीडिया के माध्यम से जिलेवासियों को संदेश दिया कि वे इस दौरान रात्रि में घर पर ही रहे घर से बाहर घुमने नहीं निकले। सभी नागरिकगण दिए गए निर्देशों का पालन करें। कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि होटल, रेस्टोरेंट, शापिंग मॉल एवं धार्मिक स्थलों पर गाइड लाइन का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। अगर कोई गाइड लाइन का उल्लंघन करता है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने किसानों की चिंता करते हुए कहा कि जल्द उनकी समस्याओं का हल किया जाएगा। जिला अस्पताल में भी जल्दी नए संसाधन लगाए जाएंगे। शहर के निजी अस्पतालों में जो मरीज उपचार के लिए जा रहे उनका उपचार करना बहुत जरूरी है। समस्त हॉस्पिटल व क्लिनिक संचालकों की कल बैठक बुलाई गई है।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम पत्रकार मुकेश तिवारी के निधन पर मौन रखकर श्रंद्धाजलि भी दी गई। उसके बाद प्रेस क्लब की तरफ से नवागत कलेक्टर को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।