आज देवास जिले में 9 नए पॉजिटिव मिले
खातेगांव क्षेत्र के गुजरगांव मैं फैला कोरोना संक्रमण
आज कुल रिपोर्ट आई 141, इनमें 129 निगेटिव…
पैथोलॉजी से रिजेक्ट हुई रिपोर्ट 03
273 सैंपल रिपोर्ट आना शेष…

देवास। कोरोना वायरस के संक्रमण में जिले के कन्नौद खातेगांव क्षेत्र में पैर पसार दिए हैं। पिछले दिनों खातेगांव क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में कोरोनावायरस संक्रमित मरीज पाए गए थे। उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री में आए लोगों के जब सैंपल लिए गए तो खातेगांव क्षेत्र का गुजरगांव कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। आज जिले में आए कुल 9 नए पॉजिटिव मरीजों में 8 मरीज गुजरगांव के पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि एक मरीज कन्नौद के वार्ड क्रमांक 10 का रहने वाला है।
आज कोरोनावायरस संक्रमण के 9 पॉजिटिव मरीज आने के बाद देवास जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 145 पर पहुंच गई है इनमें से 9 की मौत हो चुकी है जबकि 81 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 55 एक्टिव मरीज अभी उपचाररत हैं।
आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में न्यू पॉजिटिव प्रकरण की जानकारी:-
01-पता- वार्ड नं 10 कन्नौद जिला देवास-F-49 वर्ष
02-पता- गुजरगांव खातेगांव,,देवास- M -35 वर्ष
03-पता-गुजरगांव खातेगांव ,देवास- F-43 वर्ष
04-पता-गुजरगांव खातेगांव,देवास- F-13 वर्ष
05-पता-गुजरगाँव खातेगांव,देवास- M-20 वर्ष
06-पता-गुजरगाव खातेगांव ,देवास- M-11 वर्ष
07-पता-कांकरिया खातेगांव ,देवास- F-35 वर्ष
08-पता- ग्राम बागदा खातेगांव ,देवास- F-12 वर्ष
09-पता- ग्राम बागदा खातेगांव ,देवास- M-08 वर्ष
आज की स्थिति
देवास में अबतक कुल पॉजिटिव मरीज -145
अब तक देवास में हुई मौत -9
अब तक स्वस्थ हुए मरीज – 81
वर्तमान में एक्टिव मरीज- 55
