देवास। टोंक खुर्द ब्लाक के अमोना के एक किसान को अचानक हार्टअटैक आ गया। 108 एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान आज सुबह किसान ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।


आपको बता दें इस बार प्रदेश में गेहूं की बंपर पैदावार हुई है। गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष करीब 5 गुना ज्यादा गेहूं विभिन्न साइलो केंद्र और गेहूं उपार्जन केंद्रों पर खरीदा जा चुका है। ऐसी स्थिति में देवास के लगभग सभी खरीदी केंद्रों पर बारदान खत्म होने की शिकायतें आती रही है। और लगभग हर उपार्जन केंद्र पर ट्रैक्टरों की कतारें देखी गई। जिसके चलते किसानों को चार-चार दिन तक अपने ट्रैक्टर लिए लाइन में खड़े रहना पड़ा। देवास के सिया स्थित उपार्जन केंद्र पर अपना गेहूं बेचने आए टोंक खुर्द ब्लाक के ग्राम अमोना के किसान जय राम पिता चुन्नीलाल मण्डलोई को 31 मई की रात अचानक सीने में दर्द हुआ। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया था। उपचार के दौरान किसान जय राम की मौत हो गई। आपको बता दें किसान जयराम के आधार कार्ड पर ऋषि नगर उज्जैन का पता लिखा हुआ है। बताया गया है की उज्जैन के रहने वाले जयराम की अमोना में जमीन है। जहां से गेहूं बेचने के लिए वह उपार्जन केंद्र सिया आया हुआ था। जय राम पहले सेल टैक्स में कार्यरत थे जो 5 साल पहले ही रिटायर हुए थे तब से वह खेती किसानी का काम करने लगे थे। जयराम की मौत के बाद जिला अस्पताल में पुलिस व प्रशासन के तमाम अधिकारी कर्मचारी पहुंच गए। आज हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
एसडीएम प्रदीप सोनी ने किसान की मौत को दुखद बताते हुए कहा कि कृषक कल्याण योजना के तहत 4 लाख रुपयों की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है उसकी कार्यवाही की जा रही है।