पूर्व मंत्री दीपक जोशी को मनाने देवास पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय…
दीपक जोशी के निवास पर करीब आधे घंटे बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा…
बाद में मनोज चौधरी भी पहुंचे दीपक जोशी के घर…

देवास। आल इस वेल …पर हंस दिये कैलाश जी…बोले कहीं न कहीं कार्यकर्ताओ से बातचीत की कवायद करना पड़ती हैं…उन्होंने बताया कि दीपक जी ने बुलाया था तो आ गये ओर दीपक जी से पूछा कि आज कैलाश जी आपके घर कैसे तो उनका जवाब था कि इधर से गुजर रहे थे तो मिलने चले आये। ये विरोधाभासी बयान आज देवास स्थित पूर्व मंत्री दीपक जोशी के निवास पर आए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ओर दीपक जोशी ने मीडिया को दिए।

1 घंटे तक जोशी के निवास पर करते रहे गुप्त मंत्रणा ओर भाजपा की गाइड लाइन के हिसाब से दीपक जोशी की नाराजगी दूर करने के लिए चर्चा करते रहे। बाद में यहां कॉग्रेस से भाजपा में आये सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक मनोज चौधरी, सांसद महेंद्र सोलंकी भी बैठक में शामिल हुए इस दौरान बन्द कमरे में क्या बात हुई ये तो बाद में ही सामने आएगी लेकिन कैलाश विजयवर्गीय का दीपक जोशी के घर आना उन्हें सीधे तौर पर मनाने की कवायद है।पिछले दिनों भाजपा और सिंधिया के बीच हुए करार के बाद 22 सीटों पर उनके समर्थक चुनाव लड़ने जा रहे है इसी निर्णय के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्व. कैलाश जोशी के पुत्र पूर्व मंत्री दीपक जोशी के स्वर उलट होकर मुखर हुए थे और उन्होंने मीडिया में बयान देकर की मेंरे आमने विकल्प खुले है भाजपा मे चिंता की लकीरें खींच गयी थी दो बार प्रदेश अध्यक्ष और CM उन्हें बुलाकर चर्चा कर चुके आज कैलाश जी का आना भी महज औपचारिकता नही थी इसके पीछे दीपक की गहरी नाराजी से उपजे हालात सामने दिखाई दे रहे है।
विजयवर्गीय जी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हाटपिपलिया उपचुनाव में टिकट तय कर दिया गया है कार्यकर्ताओ से रणनीतिक आधार पर बातचीत करना थी जो आज हमने यहां की है किसी की नाराजगी का सवाल ही नही उठता है…दीपक से ही भाजपा की उत्तपत्ति हुई है दीपक है तो भाजपा है…

आर्टिकल 30 पर दिए उनके बयान पर पूछे सवाल के जवाब में उनका कहना था कि इसकी समीक्षा की जाना चाहिए..क्योंकि आर्टिकल 30 की आड़ अब अनेक संस्थाएं इसका लाभ लेकर देश विरोधी गतिविधीयाँ कर रही है इसके दायरे में अन्य अच्छा काम करने वाली बहुसंख्यक शिक्षण संस्थाओं को भी शामिल किया जाना चाहिए।
वहीं दीपक जोशी ने बताया कि सामान्य मुलाकात थी सभी कार्यकर्ता आगामी चुनाव के हिसाब से इकट्ठा हुए थे , नाराजी के सवाल पर बोले जोशी की मेरा कहना विकल्प खुले ही गलत परिपेक्ष में लिया गया में स्पोर्ट्समेन स्प्रिट से राजनीति करता आया हूँ मेरा कहने का तातपर्य यह था कि हाटपिपलिया से टिकट फायनल हो गया है तो मेरे पास विकल्प है आगे मतलब पार्टी अन्य कोई विकल्प काम करने के अवसर दे सकती हैं।
यहां से कैलाश विजयवर्गीय भाजपा कार्यालय गए जहां उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा फेसबुक LIVE संदेश देखा।