देवास। देशभर में लॉक डाउन के चलते बैंक नोट प्रेस में उत्पादन बंद था। अब सोमवार से बैंक नोट प्रेस में फिर छपाई कार्य शुरू हो जाएगा किंतु फिलहाल एक ही शिफ्ट चलेगी, और अंदर के ही कर्मचारी कार्य करेंगे। बाहर का कोई कर्मचारी अंदर नहीं आ सकेगा।
आपको बता दें बैंक नोट प्रेस में अंदर ही बड़ी संख्या में कर्मचारी रहते हैं। हां कुछ कर्मचारी जरूर शहर के विभिन्न इलाकों से आते है। सूत्रों के मुताबिक कोरोनावायरस संक्रमण के चलते अभी एक ही शिफ्ट चलेगी और करीब 150 के आसपास ही वर्कर रहेंगे।
प्रयास किया जा रहा है कि बीएनपी कॉलोनी में रहने वालों को ही काम पर बुलाया जाए। बताया जा रहा है जरूरत पड़ी तो ही बाहर रहने वाले कर्मचारियों को बुलाया जाएगा।
