सोनकच्छ, (संदीप गुप्ता)। इस समय देशभर से मजदूरों का पलायन चल रहा है। सोनकच्छ हाईवे से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए नगर परिषद द्वारा पानी के टैंकर खड़े किए गए थे। जिन्हें अचानक हटवा दिया गया। इसे लेकर नगर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई। चर्चा है कि टैंकरों को महज इसलिए हटवाया गया क्योंकि उस पर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा के फोटो लगे थे और उनका नाम लिखा हुआ था। इसे लेकर राजनैतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। नगर परिषद में विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र गौतम ने टैंकर हटवाने को लेकर सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी पर आरोप लगाया है, वही नगर पंचायत के सीएमओ ने कहा कि टैंकर अन्य कारण से हटाए गए थे और हाईवे पर दूसरे टैंकर लगवा दिए गए हैं।

विधायक प्रतिनिधि ने लगाया आरोप –
विधायक प्रतिनिधि (नगर परिषद) सुरेंद्र सिंह गौतम ने सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी पर विषम परिस्थितियों में की जा रही सेवा पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है। गौतम ने कहा कि वैश्विक महामारी के चलते देश लॉक डाउन मोड पर है। कई बेसहारा मजदूर साइकिल से या पैदल या अन्य साधनों से लाखों की संख्या में नगर के हाईवे से पलायन कर रहे हैं। इसी कड़ी में इस भीषण गर्मी में पेयजल व्यवस्था हेतु हाईवे पर शीतल जल के टैंकर खड़े किए गए थे। जिन पर विधायक सज्जन वर्मा का नाम एवं फोटो लगा हुआ था। ऐसी विषम परिस्थितियों में सेवा कार्य के मध्य राजनीति का समावेश करते हुए सांसद द्वारा अधिकारियों पर दबाव डाल टैंकर हटा दिए गए। गौतम ने आगे कहा कि राजनीति के अनेकों अनेक अवसर मिलेंगे। इस समय हमें सेवा का अवसर मिला है। हमें राजनीतिक स्तर से ऊपर उठकर जरूरतमंदों व पीड़ितों की मदद पर ही अपना ध्यान आकर्षित करना चाहिए।
भोजन व्यवस्था हेतु दिये तीन लाख-
गौतम ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा कि विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने 3 लाख रु चारों नगर परिषद में भोजन व्यवस्था हेतु प्रदान किए। इसके अतिरिक्त कोरोना काल मेंं जरूरतमंदों की मदद हेतु क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को डाली गई स्वेच्छानुदान राशि से भी कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों की पूरी मदद की है।
नगर में बनी रही जन चर्चा –
वहीं इस पूरे मामले पर विधायक प्रतिनिधि गौतम द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद लॉकडाउन मोड पर नगर के गली मोहल्लों में जन चर्चा का विषय बना रहा।
नेताजी के खास नदारद –
इस पूरे घटनाक्रम के बाद नगर में यह चर्चा भी बनी रही कि विधायक प्रतिनिधि गौतम के अतिरिक्त डेढ़ वर्ष की कांग्रेस सरकार में मंत्री जी के इर्द-गिर्द घूमने वाले प्रमुख स्थानीय नेता क्यों चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। केवल अवसर प्राप्ति की तलाश में अपना उल्लू सीधा करने वाले ये नेता अब सेवा कार्यों से विमुख होकर कोरोना काल में आइसोलेट होकर विपक्ष की कार्यप्रणाली का विरोध करने का दम भी नहीं भर पा रहे हैं।
अन्य कारणों के चलते उन टैंकरों को मौके पर से हटा दिया गया था एवं आज उसी जगह दूसरे टैंकर खड़े करा दिए गए हैं।
के एन एस चौहान
मुख्य नगरपालिका अधिकारी सोनकच्छ