खेड़ापति भक्त मंडल द्वारा सतत सेवा कार्य जारी

प्रति घर से 6-6 रोटियां एकत्रित कर जुटे सेवा कार्य में

Rai Singh Sendhav

सोनकच्छ (sandip Gupta)।  जो मानवता की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहते हैं।वह सेवा महान होती है। कोई सेवा छोटी या बड़ी नहीं होती। सेवा करते समय हमारे चेहरे पर मुस्कुराहट होनी चाहिए। हम सेवा करने के लिए पैदा हुए हैं। हमें सेवा का अवसर मिला है। इस नि:स्वार्थ भाव से जो सेवा की जाती है वही श्रेष्ठ सेवा कहलाती है।
ऐसे ही कुछ अनमोल विचारों की गांठ अपने ह्रदय में बांधकर खेड़ापति भक्त मंडल गत 11 अप्रैल से सतत जरूरतमंदों की सेवा में जुटा हुआ है।
सर्वप्रथम खेड़ापति भक्त मंडल ने अपने सदस्यों एवं मोहल्ले वालों से 10-10 किलो गेहूं एकत्रित कर गेहूं के बदले सब्जी के साथ किराना सामान की व्यवस्था की। जिसके बाद मंडल सदस्यों द्वारा प्रति घर से 6-6 रोटियां एकत्रित कर, सब्जी के साथ भोजन के 100 -150 पैकेट तैयार कर, पीलिया खाल सहित नगर में जरूरतमंदों को नित्य वितरित किए जा रहे है।
साथ ही खेड़ापति भक्त मंडल को सेवा के इस पुनित कार्य में अतिरिक्त भोजन पैकेट की आवश्यकता पड़ने पर  समाजसेवी अखिलेश अग्रवाल मित्र मंडल द्वारा भोजन पैकेट उपलब्ध करा दिए जाते हैं।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks