गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा  ने FIR आपके द्वार पॉयलेट योजना का किया शुभारंभ

भोपाल। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने FIR आपके द्वार पायलट योजना का आज विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर डीजीपी विवेक जौहरी समेत पुलिस विभाग के आला अधिकारी रहे मौजूद। एफआईआर आपके द्वार राजधानी में दो थानों से शुरू हुई योजना
शहरी थाना – पिपलानी, ग्रामीण थाना बैरसिया से ये पॉयलेट प्रोजेक्ट शुरू किया गया।
प्रदेश के कुल 23 थानों से शुरू हो रही योजना।
इस मौके पर  प्रदेश के डीजीपी  विवेक जोशी ने कहा कि 31 अगस्त तक पॉयलेट प्रोजेक्ट रहेगा इसके बाद आकलन करके इस योजना को  आगे बढ़ाया जाएगा। दो थानों में पायलेट प्रोजेक्ट के बाद अन्य थानों में शुरू की जाएगी योजना
गंभीर अपराधों को छोड़कर अन्य मामलों में एफआईआर कराने के लिए व्यवस्था रहेगी।
डायल 100 पर मिली सूचना के बाद इन दोनों थानों की टीम फरियादी के घर जाकर एफआईआर दर्ज करेगी।
वेबकैम के जरिए प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षक और डीआईजी कार्यक्रम में हुए  शामिल।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks