विधायक प्रतिनिधि ने किये माक्स वितरित….
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। आज राजस्थान के वीर सपूत, महान योद्धा और अदभुत शौर्य व साहस के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 को कुंभलगढ़ दुर्ग (पाली) में हुआ था। लेकिन राजस्थान में राजपूत समाज का एक बड़ा तबका उनका जन्मदिन हिन्दू तिथि के हिसाब से मनाता है। चूंकि 1540 में 9 मई को ज्येष्ठ शुक्ल की तृतीया तिथि थी, इसलिए इस हिसाब से इस साल उनकी जयंती 25 मई को भी मनाई जाएगी।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह गौतम, संजय सिंह चौहान व युवा साथियों के द्वारा नगर में महाराणा प्रताप चौक पर स्थित प्रतिमा की पूजा अर्चना कर, साफा बांधकर माल्यार्पण किया गया।
साथ ही नगर परिषद सीएमओ के एन एस चौहान की उपस्थिति में गौतम द्वारा सोशल डिस्टेंस की समझाइश देते हुए माक्स वितरित किए गए।

इस अवसर पर मोहन सिंह बैंस व योगेश जयसवाल उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त समाज जनों ने लाकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों पर ही महाराणा प्रताप के चित्र पर पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन कर, माल्यार्पण किया। साथ ही समाजजनों द्वारा आज रात्रि में घरों पर दीपक लगाकर, रोशनी कर, महाराणा प्रताप जयंती मनाई जाएगी।