जिले भर की होटलों ओर अस्पतालों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
पालन नही करने पर होगी दंडात्मक कार्यवाही….
देवास। पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु ने महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस की जानलेवा बीमारी के चलते जिलेकी सभी होटलो ओर अस्पतालों के लिए महत्वपूर्ण एडवायजरी जारी की है।
इसके अंतर्गत होटल संचालको को निर्देश दिए गये है कि, होटलो में ठहरने वाले राहगीरो की समस्त जानकारी प्रतिदिन निकटम थाने पर प्रदान करें। बाहर से आकर ठहरने वाले विजिटर्स की जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम पर देने के निर्देश दिए गए हैं। समय पर जानकारी उपलब्ध नही करवाने पर सम्बन्धित संस्थान होटल , रिसोर्ट के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
होटल संचालको के लिए कंट्रोल रूम के नंबर (70491 25083) पर सम्पर्क कर तत्काल सूचना प्रदान की जा सकती है।


इसी तरह कोरोना वायरस को इस महामारी के रूप में फैलने से रोकने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे निजी अस्पताल और चिकित्सको के लिए भी उक्त निर्देश प्रभावशील रहेगा। इसके अंतर्गत उनके द्वारा इलाजरत कोई भी मरीज संदिग्ध रूप से उनके अस्पताल या क्लिनिक पर आता है जिसका वह इलाज कर रहे है तो इसकी सूचना तत्काल उप्लब्ध करवाना आवश्यक है।
अस्पताल/निजी क्लिनिक और चिकित्सको के लिए तत्काल सूचना उपलब्ध करवाने के लिए उन्हें इस फोन नम्बर पर सम्पर्क करना आवश्यक हैं।
07272-226000
07272-220700
7049125083