बलाई समाज का बड़ा सम्मेलन, जुटे हजारों लोग
भरी हुंकार: समाज के व्यक्ति को ही मिले टिकट
देवास। सोनकच्छ में बलाई समाज का बड़ा सम्मेलन हुआ। हजारों की तादाद में लोग पहुंचे। समाज के बड़े नेताओं ने मंच से हुंकार भरी, कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाज के व्यक्ति को ही टिकट दिया जाय। दोनों राष्ट्रीय दल भाजपा या कांग्रेस जो भी उनके समाजजन को टिकट देगी, पूरा समाज उसके साथ खड़ा रहेगा। अगर इन पार्टियों ने इसबार भी बलाई समाज की उपेक्षा करते हुए टिकट नही दिए तो अगली रणनीति समाज तय करेगा।

सोनकच्छ के मंडी प्रांगण में आयोजित सम्मेलन में बलाई समाज के बड़ी संख्या में लोग पहुँचे। ट्रेक्टर की ट्रालियों में भर भर कर लोगो के आने का सिलसिला शुरू हुआ। करीब एक बजे तक हजारों की तादाद में समाज के महिला पुरुष और बच्चे यहां पहुंच गए। सम्मेलन में ख्यात भजन गायक प्रह्लाद दास टिपानिया ने भजन भी सुनाए। इस मौके पर समाज के वरिष्ठजनों के साथ प्रतिभाओं और उच्चपदों पर पहुंचे समाजजनों को सम्मानित भी किया गया। मंच से समाज के नेताओं ने समाज को एकजुट रहने की बात करते हुए नारा दिया कि \”अभी नही.. तो कभी नही\”। कुल मिलाकर सम्मेलन का उद्देश्य सामाजिक एकजुटता के साथ समाज के व्यक्ति को आगामी विधानसभा में टिकट की मांग नजर आया।
दिग्गजों की उड़ी नींद
सोनकच्छ में हुए इस सम्मेलन ने दोनों ही दल कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेताओं की नींद उड़ाकर रख दी है। सामाजिक समीकरण देखें तो सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में बलाई समाज का बाहुल्य है। करीब 40 से 45 हजार मतदाता इस समाज से है। पिछले 4-5 चुनाव से बलाई समाज यहां से टिकट की मांग करता रहा है। कांग्रेस से यहां से सज्जन सिंह वर्मा चुनाव लड़ते है, जबकि भाजपा से राजेन्द्र वर्मा यहां से विधायक है। इस बार भी बलाई समाज ने यहां से अपनी समाज के व्यक्ति के लिए टिकट की मांग रखी है, किन्तु रिस्पॉन्स नही मिलता देख इस सम्मेलन को बलाई समाज के शक्तिप्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।
कहाँ हुआ आयोजन
इस महा सम्मेलन का आयोजन सोनकच्छ के मंडी प्रांगण में 16 सितंबर को हुआ। यहाँ करीब पांच से सात हजार लोगों के बैठने की माकूल व्यवस्था की गई थी। साथ ही सम्मेलन में आने वाले समाज के लोगों के लिए भोजन का भी प्रबंध था।
कौन है प्रधान?
आपको बता दे बलाई समाज का यह महा सम्मेलन समाज के नेता धर्मराज प्रधान ने आयोजित किया था। जो सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से टिकट के दावेदार है। प्रधान पूर्व में तहसीलदार रह चुके है, रिटायर्ड होने के बाद से समाज के लिए काम कर रहे है। पिछले दिनों कांग्रेस के पर्यवेक्षकों के सामने वे अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर चुके है।
ये थे मंच पर
सम्मेलन में मंच पर अतिथि के रूप में पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरपी सोलंकी, पद्म श्री प्राप्त प्रह्लाद दास टिपानिया, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मांगीलाल मालवीय, कबीरपंथ के कई संत, रतनलाल मालवीय, मनोज परमार, चंद्रशेखर मालवीय, भाजपा नेता मनीष सोलंकी,लता मालवीय सहित अनेक लोग उपस्थित थे।