दो और साथियों के नाम कबूले…
एक हिरासत में, दूसरा अभी भी फरार…
देवास। जिले में तालोद के जंगल में शनिवार रात तार में फांसकर एक मादा तेंदुए की हत्या कर दी गई थी।
इसके बाद ताबड़तोड़ वन विभाग ने तलाशी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।जांच पूरी करते हुए वन विभाग ने उसे न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
वन विभाग ने जांच करते हुए तालोद में रहने वाले देवनारायण नाल को हिरासत में लिया था।जांच पूरी कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया।आरोपी को सोमवार को सोनकच्छ में प्रथम श्रेणी न्यायालय में पेश किया गया,जहां से न्यायाधीश ने उसे जेल भेज दिया।
उधर,इसी आरोपी के बताए अनुसार इसके दो और साथी है।जिन्होंने इसके साथ मिलकर बाइक के क्लच वायर को पेड़ से बांधकर तेंदुए के शिकार की साजिश रची थी।इसमें से वन विभाग ने मांगीलाल नामक व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।कृपाल नामक व्यक्ति अभी भी फरार है।

