इंदौर। गुरुवार सुबह मौसम कुछ खुशनुमा दिखा और पूरे शहर ने कोहरे की चादर ओढ़ ली यह नजारा काफी दिनों बाद दिखाई दिया लेकिन उत्तर-पूर्व से चलने वाली हवाओं ने जहां एक और ठंड से आम आदमी को घर में दुबक ने पर मजबूर कर दिया है वहीं इस कोहरे ने अलसुबह सड़कों पर चलने वाली गाड़ी और कई दोपहिया तीन पहिया वाहनों को चलने में काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा लेकिन इंदौर में आने वाली ट्रेन और फ्लाइट अभी लेट हो सकती है लेकिन अभी तक हवाई मार्ग और रेल मार्ग की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है कि कितनी फ्लाइट है और ट्रेन है अभी लेट हुई है स्कूल जाने वाले बच्चों को भी यह कोहरे के चलते असर दिखाई दिया और कई स्कूली बच्चे स्कूल जाने में लेट भी हो गए।

देखिये वीडियो
कोहरे से हवाई और रेल यातायात प्रभावित
इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने बताया कि इंदौर और अन्य शहरों में घने कोहरे के कारण हवाई सेवाएं प्रभावित हुई है। कई उड़ाने लेट हो रही हैं । वहीं रेलवे विभाग के अनुसार घने कोहरे के चलते कई रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही हैं।