चाणक्यपुरी एक्सटेंशन में श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ…
राधाकृष्ण मंदिर से निकाली गई भव्य कलश यात्रा…
कलशयात्रा में झूमकर नाचे श्रद्धालु…

देवास। देवास के चाणक्यपुरी एक्सटेंशन में खाटूश्याम महिला मंडल द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का सात दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। नववर्ष के पहले दिन 1 जनवरी को श्रीमद्भागवत कथा शुरू हुई, जो सात दिनों तक चलेगी। कथा के पहले दिन राधाकृष्ण मंदिर से भव्य कलशयात्रा निकाली गई, जिसमे बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की। कथा का वाचन आचार्य पंडित मुकेश पाठक कर रहे हैं।
आपको बता दे मेंढकी रोड स्थित चाणक्यपुरी एक्सटेंशन कालोनी में पहली बार भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यहां के खाटूश्याम महिला मंडल द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। अंग्रेजी नववर्ष के पहले दिन से शुरू होने वाले इस आयोजन को लेकर यहां के रहवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आज पहले दिन सुबह से ही तैयार होकर यहां क्व महिला-पुरुष और बच्चे राधाकृष्ण मंदिर पहुंचे। पूजन- अर्चन के बाद यहां से कलश यात्रा प्रारम्भ हुई, जो समूची चाणक्यपुरी एक्सटेंशन में भ्रमण करते हुई आयोजनस्थल पर पहुंची। जहां आचार्य पंडित मुकेश पाठक ने श्रीमद्भागवत जी की पूजन अर्चन की। उसके बाद दोपहर 2.00 बजे भागवत कथा प्रारम्भ हुई। भागवतजी के पहले दिन आचार्यश्री ने श्रीमद्भागवत जी का महत्व, ज्ञान और वैराग्य के बारे में विस्तार से व्याख्या की।
महिला मंडल की विभा दुबे, ज्योति मिश्रा, मंजू धाकरे, पुष्पा वर्मा, राधाबाई भालके, हेमलता वर्मा, देवबाई सोलंकी, ग्यारसी बाई भालके, काशी पटेल ने सभी धर्मप्रेमियों से कथा श्रवण का लाभ लेने का आग्रह किया है।