कलेक्टर से विधायक ने पूछी माफिया की परिभाषा
– भेदभाव पूर्ण तरीके से कार्यवाही का लगाया आरोप
– देवास विधायक गायत्री राजे पवार तमाम भाजपा नेताओं के साथ पहुंचे कलेक्ट्रेट दिया ज्ञापन

देवास।
माफियाओं पर कार्रवाई के नाम पर देवास में कहीं मंदिर तोड़े जा रहे हैं तो कहीं गरीबों के आशियाने। पिछले 4 दिनों से चल रही कार्रवाई में तो यही नजर आ रहा है। इसी बात को लेकर देवास विधायक गायत्री राजे पवार आज तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची। कलेक्टर से चर्चा में उन्होंने कलेक्टर से पूछा बताइए वह जूते चप्पल पर पालिश करने वाला कौन सा माफिया है? माफियाओं की परिभाषा स्पष्ट कीजिए। आरोप लगाया कि कार्रवाई द्वेषता पूर्ण तरीके से की जा रही है जिसमें भाजपाइयों को निशाना बनाया जा रहा है। करीब 17 मिनट की बातचीत में विधायक ने एक-एक कर कई मुद्दे रखे।
आपको बता दें देवास में माफियाओं के विरुद्ध अभियान के नाम पर अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की गई है। जिसमें पहले तो उज्जैन रोड स्थित एक मंदिर को तोड़ा गया उसके बाद बस स्टैंड पर पानी पाउच की दुकान वाले और जूते चप्पल पॉलिश करने वाले की गुमटीओ पर प्रशासन का बुलडोजर चला। आपको बता दें इस मामले को \”टाइम्स एमपी\” ने प्रमुखता से प्रसारित किया था। आज विधायक गायत्री राजे पवार जब कलेक्ट्रेट पहुंची तो उन्होंने कलेक्टर से सबसे पहला सवाल यही किया। जब मंदिर हटाए जाने की बात पर कलेक्टर ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं था तो विधायक श्रीमती पवार ने कहा यह तो शर्म की बात है कलेक्टर साहब लगता है अधिकारियों पर आपका कंट्रोल नहीं रहा। शहर में कांग्रेसी छोड़े जा रहे हैं और भाजपाइयों की छोटी दुकानें तोड़ी जा रही हैं।
कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने आश्वासन दिया कि गरीबों का नुकसान नहीं किया जाएगा अगर किसी का अतिक्रमण हटाया जाता है तो उसे बाकायदा समय दिया जाएगा ताकि वह स्वयं अपना अतिक्रमण हटा ले। कलेक्टर पांडे ने कहा जो माफिया हैं उनकी बाकायदा लिस्ट तैयार की गई है हमें इससे कोई लेना-देना नहीं कि वह माफिया भाजपा का है या कांग्रेस का।
देखिये अनकट वीडियो