कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। श्री रामवल्लभ मंदिर में श्री माहेश्वरी समाज कन्नौद के तत्वावधान में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया व गोवर्धनजी की प्रतिमा बनाकर पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर मंदिर में फूलो से आकर्षक श्रृंगार किया गया। महोत्सव के दौरान देवास जिला माहेश्वरी सभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष कैलाश डागा व महामंत्री प्रकाश मंत्री।भौरांसा ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करी। कन्नौद माहेश्वरी समाज अध्यक्ष गोपाल कृष्ण धूत। महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती सुधा गौरानी द्वारा दोनों अतिथीयों का शॉल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज गौरव पूर्व विधायक ब्रजमोहन धूत भी उपस्थित थे। मंच संचालन समाज महामंत्री ब्रजेश धूत व आभार प्रदर्शन युवा संगठन के अध्यक्ष गोविन्दा धूत ने किया।अन्नकूट महोत्सव में कन्नौद के साथ-साथ डोकाकोई, पाँनीगांव, सन्दलपुर, व खातेगाँव के समाज बंधुओं की उपस्थिति भी रही।
