शासन के आदेश की उड़ाई धज्जियां
सोमेश उपाध्याय

बागली। मध्यप्रदेश के 64वें स्थापना दिवस जहां पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास से मनाया गया वहीं इसके विपरीत बागली के शासकीय पशु चिकित्सालय में राजकीय पर्व पर भी अंधेरा पसरा रहा। जहां एक ओर पूरे नगर के शासकीय कार्यालयों में रोशनी की जगमग रही वहीं बागली के पशु चिकित्सालय पर अंधेरा छाया रहा। राजकीय पर्व प्रदेश में बड़े ही घूम धाम से मनाये जाते हैं। इस अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों को सुसज्जित करने के आदेश शासन की ओर से होते लेकिन इसके विपरित बागली नगर में पशु चिकित्सालय विभाग शासन के इन आदेशो से बेखबर नजर आ रहा है। यहां पर रोशनी के कोई इंतजाम नही किये गये तथा चारोंओर अंधेरा ही अंधेरा छाया रहा।