प्रतिभाएं ही शहर को गौरवशाली बनाती है- गायत्री राजे पवार

पत्रकार सहित शहर की 40 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

देवास। पोर्टल न्यूज कलयुग एवं टाईम्स एम.पी. के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शहर के विशिष्ट प्रतिभाशाली व्यक्तित्व एवं पत्रकार सहित 40 प्रतिभाओं का सम्मान विधायक गायत्री राजे पवार, शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी के प्रमुख आतिथ्य में किया गया।

Rai Singh Sendhav

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय ने की। विशेष अतिथि के रूप में अ.भा. ब्राह्मण महासंघ अध्यक्ष संजय शुक्ला, कांगे्रस सेवादल जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह दरबार, हरिओम ग्रुप के संस्थापक शशिकांत गिरि, कर सलाहकार राजेन्द्र अग्रवाल एवं सत्येन्द्रसिंह राजपूत थे।

अतिथियों का सम्मान आयोजक हेमंत शर्मा, दिलीप मिश्रा ने किया। स्वागत भाषण के साथ दिलीप मिश्रा ने आयोजन पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि गायत्री राजे पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि देवास पहले संगीत एवं कला के क्षेत्र में राष्ट्र में ख्यात हुआ था किंतु वर्तमान में सामाजिक, राजनैतिक, पत्रकारिता, खेल एवं धार्मिक क्षेत्रों के साथ अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान प्रतिभाओं ने देवास का नाम राष्ट्र एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है।

ऐसी प्रतिभाएं ही हमारे शहर का गौरव बढ़ाती हैं। मनोज राजानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहर की प्रतिभाओं का सम्मान आने वाली पीढ़ी का मार्गप्रशस्त करती है।

समारोह में सर्वप्रथम वीर शहीद संदीप यादव की शहादत को याद करते हुए शहीद संदीप यादव के पिता कांतिलाल यादव का भावमय वातावरण में सम्मान किया ।

हाल ही में न्यायाधीश बनी देवा सकी बेटी स्वाती कौशल एवं पंकज बुटानी का सम्मान किया, समाज सेवी एवं म.प्र. लिपिक संघ के प्रांंतीय अध्यक्ष समंदरसिंह राजपूत, अभिभाषक विष्णु अग्रवाल, सेलटेक्स इंस्पेक्टर अजय शर्मा, स्काउट सेवा प्रभारी रामचंद्र सोलंकी, बीएनपी से अवार्डेड से.नि. अधिकारी राजेश पटेल, संस्था मित्राय के नयन कानूनगो, समाजसेवी हटेसिंह दरबार, डाईट कालेज के नरेन्द्रसिंह ठाकुर, कर्मचारी संघ के नरेन्द्रसिंह राजपूत, कराते की अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी गोल्ड मेडल अपूर्वा मिश्रा, रश्मि मालवीय, चंदना के सरपंच पंवनसिंह चंदाना, सरपंच सोबालसिंह, तथा मृदुल विहार के पास पड़ी बंजर जमीन पर हरियाली करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।

पत्रकारों में प्रदेश स्तरीय फोटोग्राफी में 5 वां स्थान प्राप्त करने वाले प्रेस फोटोग्राफर जितेन्द्र शर्मा, अधिमान्य पत्रकार समिति के मनोनीत सदस्य सौरभ सचान, अन्य कर्मठ पत्रकारों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर शहर के प्रबुद्धगण, पत्रकार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चेतन उपाध्याय ने किया तथा आभार हेमंत शर्मा ने माना।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks