कमल गर्ग \’राही\’

कन्नौद। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य कैलाशचंद्र जाट की मंगलवार को सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे स्थित गोस्वामी ढाबा बागनखेड़ा के सामने अज्ञात वाहन ने कैलाशचंद्र जाट को टक्कर मारकर फरार हो गया। परिजनों के अनुसार वे सुबह पैदल घूमने के लिए घर से करीब 5.30 बजे छाता लेकर निकले थे। ज्ञात हो कि यह नेशनल हाइवे मौत का हाइवे बन चुका है। यहां रेत के वाहन सहित कई भारी वाहन समय-असमय तेज रफ्तार दौड़ते रहते है, जिसके चलते कई लोग असमय अपनी जान गवां चुके हैं।
हंसमुख मिलनसार श्री पटेल के इस दुखद निधन पर काग्रेस के श्याम होलानी , कैलाश कुंडल, राजू राठी , सादिक खान , राधू पहलवान, फारूख भाइ , विलास पटेल , जीतू पहलवान, अजीत भाई , घनश्याम नायक ,चाँद खा मनिहार, सुनिल वर्मा, महेन्द्र श्रोत्रिय ,रफीक खिलोरिया, बाबू कुमावत, राजू यादव, भाजपा के विधायक आशीष शर्मा , दीपक अग्रवाल, भारत शर्मा , राजकुमार वर्मा , राजेश जोशी , राधेश्याम जाट , पत्रकार रमेश डाबी , कमल गर्ग , मुकेश व्यास, संजय शर्मा , श्रीकांत पुरोहित , संजय नरेडी , भरत शर्मा ,आदित्य श्रोत्रिय , आशिक माचिया , कैलाश परिहार, राजेन्द्र श्रीवास ,इरफान अली , आदि ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रध्दांजलि अर्पित की ।